उमेश यादव पर हुई रिकॉर्ड्स की बारिश, तो रसेल ने भी हासिल किया माइलस्टोन, मैच में बने 9 बड़े आंकड़े

author-image
Sonam Gupta
New Update
RR के खिलाफ KKR की प्लेइंग-XI में हो सकते हैं बदलाव, इन बड़े खिलाड़ियों को बाहर करेंगे श्रेयस अय्यर

IPL 2022 का 8वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स (KKR vs PBKS) के बीच वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टॉस जीतकर श्रेयस अय्यर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जहां, पहले बल्लेबाजी करने उतरी मयंक अग्रवाल की टीम 137 के स्कोर पर ही ढ़ेर हो गई। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर ने आंद्रे रसेल की विस्फोटक पारी के दम पर 6 विकेट से जीत दर्ज की।

                           KKR vs PBKS STATS REVIEW

1- KKR के पेसर उमेश यादव ने पहले ही ओवर में पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल (1) को आउट करते ही उमेश IPL पावर प्ले में 50 विकेट लेने वाले चौथा गेंदबाज बने। इससे पहले ये कारनामा संदीप शर्मा (53) के नाम पर दर्ज है। दूसरे नंबर पर जहीर खान और भुवनेश्वर कुमार का नाम आता है। दोनों ने 52-52 विकेट चटकाए।

Umesh-Yadav, KKR vs PBKS STATS REVIEW

2- उमेश यादव IPL में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 23 रन देकर 4 विकेट चटकाए। पंजाब किंग्स के खिलाफ उमेश कुल 33 विकेट ले चुके हैं।

3- आंद्रे रसेल की ये IPL की 10वीं फिफ्टी रही। वहीं पंजाब किंग्स के खिलाफ ये रसेल की तीसरी फिफ्टी रही।

4- IPL इतिहास की एक पारी में KKR के लिए सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में फिर जुड़ा आंद्रे रसेल का नाम:-

13 – मैकुलम बनाम आरसीबी
11 - रसेल बनाम सीएसके
9 - रसेल बनाम आरसीबी
9 - कार्तिक बनाम आरआर
8 - गेल बनाम पीबीकेएस
8 - लिन बनाम जीएल
8 - रसेल बनाम आईएम
8 - रसेल बनाम पीबीकेएस*

5- टिम साउथी ने इस मैच में अपने 250 T20 विकेट पूरे कर लिए हैं। साउथी पहले बॉलर बने, जिन्होंने टी-20 क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए 250 विकेट लिए हो।

v, Shreyas Iyer-Sheldon Jackson

6- KKR ने IPL इतिहास में पंजाब किंग्स को 20वीं बार हराया है। इसी के साथ KKR, आईपीएल में एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक मैच जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है। उनसे पहले ये कारनामा MI ने KKR के खिलाफ किया है।

7- अजिंक्य रहाणे इस मैच में सिर्फ 13 रन बनाकर ही आउट हो गए। हालांकि उन्होंने सबसे 4 हजार IPL रन पूरे कर लिए हैं। यहां देखिए सबसे तेज 4000 आईपीएळ रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट:-

112 - गेल
114-वार्नर
128 - कोहली
131 - एबीडी
140 - रैना
140 - गंभीर
141 - धवन
144 - रहाणे*
147 - रोहित
153 - उथप्पा
157 - धोनी

8- आंद्रे रसेल ने इस मैच में 8 छक्के लगाए और इसी के साथ उनके IPL करियर के 150 छक्के पूरे हो गए हैं।

KKR vs PBKS STATS REVIEW, KKR vs PBKS Orange Purple Cap Updates

9- इस मैच में 4 विकेट लेकर 7 विकेट के साथ पर्पल कैप अपने सिर पर सजा ली है। वहीं आंद्रे रसेल ने ऑरेन्ज कैप अपने नाम कर ली है।

shreyas iyer IPL 2022 Andre Russell KKR vs PBKS