KKR vs PBKS: जानिए कैसा रहेगा मैच के दौरान मौसम का हाल? क्या बारिश के हैं आसार
Published - 01 Oct 2021, 05:38 AM | Updated - 24 Jul 2025, 06:42 AM

Table of Contents
आईपीएल 2021 बहुत ही रोमांचक तरीके से आगे बढ़ रहा है। पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच दुबई के मैदान पर एक शुक्रवार को एक रोमांचक मैच होने की उम्मीद है। इस मैच में यदि KKR जीतता है, तो उसके प्लेऑफ की ओर एक कदम बढ़ाएगी, तो वहीं पंजाब के लिए अब यहां से सभी मैच करो या मरो वाले हैं। तो आइए आपको बताते हैं कि दुबई में खेले जाने वाले मैच में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है।
कैसा रहेगा मौसम का हाल?
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल का 45वां मुकाबला दुबई के मैदान पर खेला जाएगा। अब मैच के दिन मौसम के पूर्वानुमान की बात करें, तो शुक्रवार को मैच के दौरान आसमान पर बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की आशंका नहीं है। तापमान 37-29 डिग्री रह सकता है, हवा 23 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। इसके अलावा ह्मूडिटी 56 प्रतिशत रहेगी। इसलिए एक बार फिर खिलाड़ियों को ह्यूमिड के बीच मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा।
हैड टू हैड
आईपीएल इतिहास में अब तक पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 28 मुकाबले खेले गए। जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स 19 मैच जीते, तो वहीं पंजाब को सिर्फ 9 मैचों में जीत मिली है। इसलिए हैड हू हैड के हिसाब से देखें तो कोलकाता का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
किसका पलड़ा होगा भारी
कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच दुबई के मैदान पर एक कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है। एक ओर इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली KKR है, जो टॉप-4 में बरकरार है। तो वहीं दूसरी ओर है पंजाब किंग्स, जो अंक तालिका में छठवें स्थान पर है। ऐसे में अब पंजाब को यदि प्लेऑफ में पहुंचना है, तो उन्हें यहां से आगे सभी मैच जीतने होंगे।
जबकि केकेआर के लिए जीत दर्ज करना अहम है, क्योंकि मुंबई इंडियंस ने पिछले मैच में वापसी करते हुए शानदार जीत दर्ज की है, इसलिए अब वह अगली जीत के साथ टॉप-4 में वापसी कर सकती है। ऐसे में KKR बचे हुए मैचों में जीत हासिल कर टॉप-4 में बने रहना चाहेगी।
Tagged:
आईपीएल 2021 कोलकाता नाइट राइडर्स पंजाब किंग्स