KKR vs MI: पैट कमिंस की आंधी में बह गई MI पल्टन, 5 विकेट से मुंबई ने लगाई हार की हैट्रिक

author-image
Mohit Kumar
New Update
KKR vs PBKS में किस टीम के जीतने के हैं ज्यादा चांसेस? हेड टू हेड और प्लेइंग-XI से समझिए पूरा गणित

KKR vs MI: आईपीएल 2022 की लीग चरण का 14वां मुकाबला आज यानी बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। पुणे के MCA स्टेडियम में खेले गए इस मैच को केकेआर ने बेहद शानदार अंदाज से 5 विकेट और 4 ओवर रहते ही अपने नाम कर लिया है। श्रेयस अय्यर ने मैच से पहले टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी करने न्योता दिया था। जहां मुंबई ने सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की पारी की बदोलत 162 रनों का लक्ष्य दिया था। लेकिन केकेआर के पैट कमिंस ने सिर्फ 15 गेंदों में 56 रन बना कर अपनी टीम को जीत दिलाई।

मुंबई ने कोलकाता को दिया था 162 रनों का लक्ष्य

KKR vs MI मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने आई मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही थी। शुरुआती 3 ओवर में कोलकाता के गेंदबाजों ने पलटन पर दबाव बनाया हुआ था। जिसके चलते रोहित शर्मा सिर्फ 3 रन बना कर उमेश यादव का शिकार हो गए थे। इसके बाद आईपीएल में अपना डैब्यू कर रहे डेवॉल्ड ब्रेविस नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने अपनी पारी में आकर्षक शॉट्स लगाते हुए 19 गेंदों में 29 रन बना कर टीम को दबाव वाली स्थिति से बाहर निकाला।

लेकिन 8वें ओवर में उनका विकेट गिरने के बाद टीम एक बार फिर बैकफुट पर आ गई। डेवॉल्ड ब्रेविस का विकेट गिरने के 10 रन के भीतर ही सेट बल्लेबाज ईशान किशन भी पवेलियन की राह पकड़ते हुए नजर आए। इस समय टीम का संयुक्त स्कोर 55/3 था और 11 ओवर का खेल हो चुका था। ऐसे में मुंबई इंडियंस किसी बड़े स्कोर की ओर जाती हुई नजर नहीं आ रही थी। लेकिन क्रीज पर आए तिलक वर्मा(38) और सूर्यकुमार यादव(52) किसी और इरादे से ही मैदान पर उतरे थे।

दोनों खिलाड़ियों ने लगातार रचनात्मक और आक्रमक रवैया अपनाते हुए कोलकाता के गेंदबाजों की धुलाई करना शुरू कर दिया था। सूर्य और तिलक  के बीच 49 गेंदों में 83 रन की साझेदारी हुई,  सूर्यकुमार यादव ने लंबे समय तक खेल से दूर रहने के बाद अपने पहले ही मैच में फिफ्टी जड़ी। वहीं तिलक वर्मा ने भी 27 गेंदों में 38 रनों की नाबाद पारी खेली। अंत में किरोन पोलार्ड ने सिर्फ 5 गेंदों का सामना करते हुए 22 रन बनाए, जिसने मुंबई इंडियंस के स्कोर को 161 रनों तक पहुंचाया।

कोलकाता के गेंदबाजों ने कसा मुंबई पर शिकंजा

आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों ने सबसे धातक गेंदबाजी का मुजायरा किया है। ऐसे में कहा जा रहा था कि पैट कमिंस के आने से इस गेंदबाजी यूनिट में और मजबूती आएगी। लेकिन मुंबई के खिलाफ पैट कमिंस केकेआर की कमजोर कड़ी साबित हुए हैं। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 12.20 की औसत से 49 रन लुटाए, हालांकि इस बीच उन्होंने 2 विकेट भी अपने नाम किए।

इसके अलावा मौजूदा सीजन में धारदार गेंदबाजी कर रहे उमेश यादव ने मैच में भी गजब फॉर्म में गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 25 रन देकर एक विकेट हासिल किया। वहीं युवा गेंदबाज रासिक सलाम ने सिर्फ 6 के इकोनोमी से रन देकर मुंबई पर दबाव बनाया हुआ था। इसके साथ ही सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने भी किफायती गेंदबाजी की।

वेंकैटश-कमिंस की जोड़ी ने केकेआर की झोली में डाली जीत

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस (KKR vs MI) मुकाबले में अजिंक्य रहाणे पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। पारी की शुरुआत करने आए वेंकटेश अय्यर और अजिंक्य रहाणे के बीच अभी भी तालमेल का अभाव नजर आ रहा है। खासकर अजिंक्य रहाणे पहले मैच के बाद अबतक लय में नजर नहीं आए है। आज के मैच में उन्होंने 11 गेंद खेलते हुए सिर्फ 7 रन बनाए, पूरी पारी में संघर्ष करने के बाद वे टाइमल मिल्स का शिकार हो गए थे।

वहीं नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर के बल्ले से बड़ी इनिंग देखने का इंतजार हर मैच के बाद लंबा ही होता जा रहा है। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले शानदार फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर ने मुंबई के खिलाफ भी बेहतरीन स्टार्ट मिलने के बाद डेनियल सैम्स को अपना विकेट थमा दिया। हालांकि श्रेयस के बाद सैम बिलिंग्स ने वेंकटेश अय्यर के साथ 32 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को भरोसा दिलाया। लेकिन तेज गति से रन बनाने के चक्कर में वे मुरूगन आश्विन का शिकार हो गए। इसके बाद नीतीश राणा(8) और पिछले मैच के हीरो आंद्रे रसल(11) भी कुछ कमाल ना करते हुए पवेलियन लौट गए थे।

एक छोर पर अपना विकेट संभाले हुए वेंकटेश अय्यर(50*) को इस समय दूसरे छोर से एक बल्लेबाज के साथ की जरूरत थी। जो सिर्फ अपना विकेट ना गँवाते हुए क्रीज पर जमा रहे।  लेकिन इसके बाद क्रीज पर आए पैट कमिंस ने 15 गेंदों में 56 रनों की पारी खेलते हुए मैच का रुख पूरी तरह से कोलकाता की ओर मोड़ दिया। उन्होंने अपनी आतिशी  पारी के दौरान 3 चौके और 5 छक्के जड़े। उनकी इस धाकड़ बल्लेबाजी ने केकेआर को ये मैच 5 विकेट और 24 गेंदे शेष रहते ही जितवा दिया।

IPL 2022 IPL 2022 news IPL 2022 latest News KKR VS MI KKR vs MI 2022 KKR vs MI latest KKR vs MI Latest News KKR vs MI IPL 2022 KKR vs MI Match Result