नितीश राणा ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, क्रुणाल पांड्या ने प्लेऑफ़ में एंट्री के लिए उतारा अपना ट्रंप कार्ड

author-image
Pankaj Kumar
New Update
KKR vs LSG: नितीश राणा ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, क्रुणाल पांड्या ने प्लेऑफ़ में एंट्री के लिए उतारा अपना ट्रंप कार्ड

KKR vs LSG: कोलकाता नाइटराइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच IPL 2023 का 68 वां मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों ही टीमों के लिए सीजन का ये आखिरी लीग मैच है. कोलकाता प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए इस मैच में जीत बेहद जरुरी है वरना वो भी प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी. इसलिए मेंटर गौतम गंभीर और कप्तान क्रुणाल पांड्या कोलकाता पर जीत में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे.

KKR vs LSG: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी कोलकाता

इस बेहद महत्वपूर्ण मैच में कोलकाता के कप्तान नितीश राणा और लखनऊ के कप्तान क्रुणाल पांड्या टॉस के लिए इडेन गार्डेन में पहुँचे. टॉस का सिक्का नितीश राणा ने उछाला जो कोलकाता के पक्ष में गिरा. टॉस जीतकर कोलकाता ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. कोलकाता की ओर से इस मैच के लिए कोई बदलाव नहीं किया गया है.

लेकिन प्लेऑफ़ में अपनी जगह पक्की करने के इरादे से उतरी लखनऊ ने 2 बदलाव किए हैं. जिसके तहत दीपक हुड्डा को बाहर कर कर्ण शर्मा को मौका दिया गया है, इसके अलावा स्वप्निल सिंह की जगह कृष्णप्पा गौतम की मुख्य 11 में एंट्री हुई है.

KKR vs LSG: दोनों टीमों की प्लेइंग XI

कोलकाता प्लेइंग XI 

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती

लखनऊ प्लेइंग XI 

क्विंटन डी कॉक ( विकेटकीपर), काइल मेयर्स, प्रेरक मांकड़, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, कृष्णप्पा गौतम, आयुष बदोनी, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान।

KKR vs LSG: हेड टू हेड

KKR vs LSG

कोलकाता और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अबतक 2 मैच खेले गए हैं और दोनों ही मैचों में कोलकाता को हार का सामना करना पड़ा है. आंकड़े लखनऊ के पक्ष में हैं. अब देखना है लखनऊ इस मैच में अपने जीत के रिकॉर्ड को बरकरार रख पाती है या नहीं.

ये भी पढे़ं- राजस्थान रॉयल्स के बुरे हाल देख रियान पराग ने इन 2 टीमों से मांगी मदद, सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द

Krunal Pandya nitish rana kkr vs lsg IPL 2023