VIDEO: छक्का खाने के बाद तिलमिला उठे हार्दिक, अफ़ग़ानी बल्लेबाज को सरेआम उंगली दिखाकर दी धमकी, करने लगे गाली-गलौच

author-image
Pankaj Kumar
New Update
छक्का खाने के बाद तिलमिला उठे Hardik Pandya, अफ़ग़ानी बल्लेबाज को सरेआम उंगली दिखाकर दी धमकी

KKR vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग में 29 अप्रैल को कोलकाता नाइटराइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच ईडेन गार्डेन में एक रोमांचक मुकाबला खेला जिसमें गुजरात टाइटंस ने कोलकाता पर बड़ी जीत दर्ज की. मैच में कई बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिली जिसे फैंस ने काफी एंज्वॉय किया. मैच से कोलकाता के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) और गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के बीच झड़प का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

क्या है मामला?

publive-image

मैच के दौरान गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. गुजरात के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की और नियमित अंतराल पर कोलकाता के विकेट चटकाते रहे लेकिन कोलकाता के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz)  पर गुजरात के गेंदबाजों का कोई असर नहीं हो रहा था. गेंदबाज हार्दिक (Hardik Pandya) हों, शमी हों, राशिद खान हों या फिर नूर मोहम्मद. गुरबाज सबकी पिटाई कर रहे थे. इसी बीच हार्दिक (Hardik Pandya) गेंदबाजी के लिए आए और पहली गेंद पर उन्हें गुरबाज ने छक्का मार दिया. नॉन स्ट्राइक पर पहुंचे गुरबाज ने हार्दिक पांड्या से कुछ कहा जिस पर वे भड़क गए और उंगली दिखाते हुए उन्हें गलती न दुहराने को कहा. हालांकि गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) ने कप्तान का सम्मान करते हुए मामला शांत कर दिया था.

https://twitter.com/Hanji_CricDekho/status/1652280596343975939?s=20

बेहतरीन पारी के लिए पांड्या ने दी हार्दिक बधाई

publive-image

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और गुरबाज के बीच हुआ झड़प फिल्ड में ही समाप्त हो गया था. हार्दिक भी गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) की बेहतरीन बल्लेबाजी को शायद इंज्वॉय कर रहे थे तभी गुरबाज जब 39 गेंदों पर 7 छक्के और 5 चौके की सहायता से 81 रन बनाकर आउट हुए और पेवेलियन लौट रहे थे तो हार्दिक ने उनकी पीठ पर थपकी देकर उन्हें बधाई दी. ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

https://twitter.com/cricbaaz21/status/1652285792474259458?s=20

ऐसा रहा मैच

publive-image

कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए थे. गुजरात ने 17.5 ओवरों  में 3  विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत लिया. ये गुजरात की लगातार तीसरी जीत थी और इस जीत के साथ टीम अंक तालिका में पहले पायदान पर पहुँच गई.

ये भी पढ़ें- VIDEO: आशीष नेहरा ने की शर्मनाक हरकत, मुरली कार्तिक के प्राइवेट पार्ट पर मारी लात, जमीन पर बुरी तरह गिरे दिग्गज

hardik pandya KKR VS GT IPL 2023 Rahmanullah Gurbaz