रहाणे के तूफान के बाद धोनी की इस चालाकी के आगे KKR ने किया सरेंडर, CSK ने कोलकाता को 49 रन से घर में चटाई धूल

author-image
Lokesh Sharma
New Update
KKR vs CSK: रहाणे के तूफान के बाद धोनी की इस चालाकी के आगे KKR ने किया सरेंडर, CSK ने 49 रन से दर्ज की जीत

KKR vs CSK: आईपीएल 2023 का 33वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (KKR vs CSK) के बीच खेला गया। यहम मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला। इस मुकाबले में केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीतकर माही की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके की टीम ने केकेआर के गेंदबाजी क्रम की जमकर धज्जिया उड़ा दी। सलामी जोड़ी से 73 रनों की शुरूआत मिलने के बाद रहाणे और शिवम दूबे की गजब की अर्धशतकीय पारी ने केकेआर के गेंदबाजो को बैकफुट में ला गिरा।

सीएसके ने निर्धारित 20 ओवरो में केकेआर के सामने 236 रनों का पहाड़ नुमा लक्ष्या खड़ा किया। इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी नितीश राणा एंड कम्पनी 20 ओवर में केवल 186 रन ही बना सकी। चेन्नई ने इस मुकाबले को 49 रनों से जीता। इस जीत के साथ ही सीएसके की टीम अंक तालिका में पहले पायदान पर विराजमान हो गई है।

KKR vs CSK: कॉन्वे, दूबे और रहाणें ने नाइट राइडर्स के उड़ाए होश

KKR vs CSK Match Highlights

पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे ने टीम को शानदार शुरूआत दिलाई। दोनों ने पहले  विकेट के लिए 73 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। गायकवाड़ 35 रन बनाकर आउट हो गए थे। लेकिन, इसके बाद भी कॉन्वे ने विपक्षी टीम पर प्रहार करना जारी रखा और अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 55 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनके आउट होने के बाद अजिंक्य रहाणे और शिवम दूबे की आंधी आई।

जिसमें केकेआर के गेंदबाज उड़ते हुए नजर आए। अजिंक्य ने 71 रनों की धुआंधार पारी खेली। इसके अलावा दूबे ने 50 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। कुल मिलाकर इस मुकाबले में तीन ताबड़तोड़ अर्धशतक देखने को मिले। इन तीनो की आतिशी पारी की बदौलत सीएसके ने निर्धारित 20 ओवरो में 236 रनों का लक्ष्य रखा।

KKR vs CSK: केकेआर के गेंदबाजो की हुई सुताई

Ajinkya Rahane के अंदर आई सूर्यकुमार की आत्मा, 360 डिग्री घूमकर जड़ा सिक्स, VIDEO हुआ वायरल Ajinkya Rahane के अंदर आई सूर्यकुमार की आत्मा, 360 डिग्री घूमकर जड़ा सिक्स, VIDEO हुआ वायरल

इस पूरे मुकाबले में सीएसके के बल्लेबाजो ने केकेआर के गेंदबाजो की एक नहीं चलने दी। इस टीम का एक गेंदबाज ऐसा नहीं बचा। जिसकी कॉन्वें, रहाणे और दूबे ने धुनाई की। इस दौरान सबसे महंगे गेंदबाज जिन्होंने 4 ओवर में 49 रन खर्च किए। हालांकि, उन्हें एक सफलता भी मिली। इसके अलावा सबसे ज्यादा 2 विकेट कुलवंत को मिले। वहीं 1 विकेट सुयश शर्मा को मिला। हालांकि, इस दौरान उन्होंने बाकी बल्लेबाजो के मुताबिक कम रन खर्च किए।

KKR vs CSK: केकेआर की खराब बल्लेबाजी

Jason Roy

केकेआर ने ओपनिंग में बदलाव कते हुए जेसन रय की जगह सुनिल नारायण और एन जगदीशन को बल्लेबाजी करने के लिए भेजा था। लेकिन, सुनिल बिना खाता खोले ही आकाश सिंह की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद जगदीशन भी 1 रन बनाकर कैच आउट हो गए। हालांकि, वेंकटेश अय्यर और कप्तान नितिश राणा ने संभालने की कोशिश की। अय्यर 20 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद राणा भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और वह भी 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए जेसन रॉय ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले। इस दौरान उन्होंने मोईन अली की गेंद पर तीन लगातार छक्के मारे। इसी बीच उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। उन्होंने 26 गेंदो का सामना करते हुए 61 रनों की तेर्रार पारी खेली। उनके अलावा रिंकू सिंह(53) ने एक बार फिर फिफ्टी जड़ी, हालांकि, उनकी यह पारी टीम के किसी काम नहीं आ सकी और टीम को हार का सामना करना पड़ा।

एमएस धोनी नितीश राणा KKR vs CSK