बड़ी खबर: कोलकता नाईट राइडर्स ने 2018 के लिए इस दिग्गज खिलाड़ी को बनाया अपना कप्तान
आईपीएल 2018 के लिए अगर कोई टीम अपने कप्तान के चुनाव के लिए सबसे ज्यादा परेशान है तो वह कोलकता नाईट राइडर्स की टीम ही है.
आईपीएल 2018 को अब मात्र डेढ़ महीना ही बाकी रह गया है और अभी भी कोलकता नाईट राइडर्स के कप्तान का फैसला नहीं हुआ है.
गंभीर को रिटेन ना करने से पैदा हुई है कप्तानी की परेशानी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2018/01/Gambhir.jpg)
आपकों बता दे, कि कोलकता नाईट राइडर्स की टीम ने आईपीएल 2018 के लिए अपनी टीम में अपने पूर्व कप्तान गौतम गंभीर को नहीं चुना था. जिसके चलते अब कोलकता नाईट राइडर्स टीम को कप्तानी की समस्या पैदा हो रही है.
गौतम गंभीर ने कोलकता को दो बार अपनी कप्तानी में खिताब जीताया था, लेकिन आईपीएल 2018 की नीलामी में केकेआर की टीम ने गंभीर की कप्तानी व प्रदर्शन को नजरंदाज किया और उन्हें अपनी टीम में रिटेन नहीं किया.
जैक कैलिस दे चुके है क्रिस लिन को कप्तान बनाने के संकेत
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2017/05/kallis_2204bcci_875.jpg)
आपकों बता दे, कि हाल ही में अपने एक बयान में कोलकता नाईट राइडर्स की टीम के कोच जैक कैलिस ने ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस लिन को आईपीएल 2018 के लिए टीम का कप्तान बनाने के संकेत दिये.
लेकिन यह खिलाड़ी भी है कप्तानी के दावेदार
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2018/01/588861-kkr-vs-rcb-ipl10.jpg)
कोलकता नाईट राइडर्स की फ्रेंचाइजी इन दिनों अपने कप्तान की तलाश में है. वैसे केकेआर की कप्तानी के दावेदार इस बार आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, मिचेल स्टार्क, राँबिन उथप्पा, दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ी भी है.
बुधवार को केकेआर ने अपने कप्तान को लेकर किया ट्विट
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2018/01/kkr1-1.jpg)
बुधवार 21 फरवरी को कोलकता नाईट राइडर्स की टीम ने अपने अधिकारिक एकाउंट से ट्विट कर इस बात का खुलासा किया है, कि कौन आईपीएल 2018 के लिए उनकी टीम का कप्तान होगा.
कोलकता नाईट राइडर्स की टीम ने अपने ट्विटर हैंडल से एक बड़ा ही रोचक ट्विट किया है. कोलकता ने ट्विट करते हुए आंद्रे रसेल, क्रिस लिन और रोबिन उथप्पा की फोटो लगाई है.
साथ ही उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पहेली भी लिखी हुई है. जिसमे उन्होंने लिखा है, कि "अगर आपका विकेट गिरा हो और तीन बॉल में 10 रन चाहिए हो, तो आप किसको भेजेंगे."
A wicket has just fallen down and your team requires 🔟 runs from 3⃣ balls.🏏
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) F<!---->e<!---->b<!---->r<!---->u<!---->a<!---->r<!---->y<!----> <!---->2<!---->1<!---->,<!----> <!---->2<!---->0<!---->1<!---->8
If you were #<!---->I<!---->n<!---->S<!---->k<!---->i<!---->p<!---->p<!---->e<!---->r<!---->s<!---->S<!---->h<!---->o<!---->e<!---->s, which #<!---->K<!---->n<!---->i<!---->g<!---->h<!---->t would you send in next? 🤔#<!---->K<!---->o<!---->r<!---->b<!---->o<!---->L<!---->o<!---->r<!---->b<!---->o<!---->J<!---->e<!---->e<!---->t<!---->b<!---->o #<!---->K<!---->n<!---->i<!---->g<!---->h<!---->t<!---->O<!---->f<!---->2<!---->0<!---->1<!---->8 p<!---->i<!---->c<!---->.<!---->t<!---->w<!---->i<!---->t<!---->t<!---->e<!---->r<!---->.<!---->c<!---->o<!---->m<!---->/<!---->r<!---->L<!---->l<!---->K<!---->y<!---->q<!---->w<!---->H<!---->6<!---->w
तीनों में से किसी एक को ही कप्तान बनाने का दे डाला है संकेत
केकेआर की टीम ने कही ना कही इन तीनों की फोटो शेयर करके यह संकेत दे दिए है, कि इन तीनों में से ही कोई एक आईपीएल 2018 में कोलकता नाईट राइडर्स की टीम का कप्तान होगा.