कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2022 के लिए कमर कस ली है, आईपीएल के 15 वें सीजन की शरूआत 26 मार्च को होने वाली है। केकेआर सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेलने उतरेगी। साथ ही पिछले साल फाइनल मुकाबले में हार के जख्म पर मरहम लगाने के लिए जीतने की हर जरूरी कोशिश करेगी।
इसके लिए KKR ने IPL 2022 मैगा ऑक्शन में जमकर स्टार खिलाड़ियों की खरीदारी की थी इस साल KKR बिल्कुल नए अवतार में नजर आने वाली है, पिछले साल की उपविजेता केकेआर इस साल भी चैम्पियन बनने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।
इसके लिए KKR ने अपनी टीम की कमान आईपीएल में अपना जलवा बिखेर चुके श्रेयस अय्यर के हाथों में सौंपी है। आईपीएल 2022 ऑक्शन के बाद केकेआर टूर्नामेंट की सबसे बेहतरीन टीम नजर आ रही थी। लेकिन शुरुआत मैचों में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी एरन फिंच और पैट कमिंस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। जिसके चलते शुरुआती मैचों में KKR की प्लेइंग XI पर असर पड़ सकता है। आइए जानते हैं चेन्नई के खिलाफ 26 मार्च को कोलकाता की टीम में किन खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है।
1. वेंकटेश अय्यर
बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाजवेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) 26 मार्च को KKR के लिए पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं। उन्होंने पिछले साल ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की थी, जिसकी बदौलत उन्हें टीम इंडिया में खेलने के लिए फास्ट ट्रैक भी किया गया था। उन्हें पिछले साल कोलकाता टीम की ओर से आईपीएल के दूसरे चरण में खेलने का मौका मिला था और उन्होंने डेब्यू के साथ ही अपनी अटैकिंग बल्लेबाजी से सभी को कायल बना दिया था। इस साल उन्हें 8 करोड़ की कीमत पर इस फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया था।
2. नीतीश राणा
वेंकटेश अय्यर के सलामी जोड़ीदार के रूप में नीतीश राणा के मैदान में उतरने की संभावना है। हालांकि नीतीश राणा को मुख्य तौर से नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए देखा जाता है, लेकिन इस बार उन्हें सलामी बल्लेबाजी की भूमिका सौंपी जा सकती है। नीतीश राणा को आईपीएल के मैचों में प्रदर्शन करने का अच्छा खासा अनुभव हो चुका है। इतना ही नहीं नीतीश राणा स्पिनर बॉलिंग ऑप्शन भी देते हैं. ऐसे में उन्हें पहले मैच में KKR के सलामी बल्लेबाज के तौर पर देखा जा सकता है।
3. श्रेयस अय्यर
आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में है, ऑक्शन में केकेआर ने श्रेयस पर 12.5 करोड़ का दांव लगा कर टीम में शामिल किया था। इसके बाद उनको कप्तानी सौंपने का ऐलान भी कर दिया था। हाल ही में भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज में श्रेयस अय्यर ने नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए 200 की औसत से रन बनाए थे। 3 मैचों की सीरीज में श्रेयस एक भी बार आउट नहीं हुए। साथ ही उन्होंने विराट कोहली का 3 मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया था। ऐसे में अब केकेआर के लिए भी श्रेयस नंबर-3 पर ही बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं।
4. रिंकू सिंह
उत्तर प्रदेश की ओर से घरेलू क्रिकेट में अपने बल्लेबाजी प्रदर्शन से लोहा मनवा चुके रिंकु सिंह (Rinku Singh) को ऑक्शन में कोलकाता टीम ने 55 लाख की रकम पर खरीदा था। इससे पहले भी रिंकू केकेआर खेमे का हिस्सा रह चुके हैं। रिंकु सिंह ऐसे बल्लेबाजों की लिस्ट में आते हैं जो बड़ी हिटिंग के लिए जाने जाते हैं। लिहाज नंबर-4 के बल्लेबाज के रूप में रिंकू सिंह 26 मार्च को आईपीएल 2022 के पहले मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
5. शेल्डन जैकसन
नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने के लिए पर KKR का टीम मैनेजमेंट विकेटकीपर बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन (Sheldon Jackson) पर भरोसा जताना चाहेंगे। जैक्सन की खासियत की बात करें तो उनमें सिक्स हिटिंग की जबरदस्त काबिलियत है। जैक सन पारी को आगे लेकर जाने के साथ ही एक अच्छे फिनिशर का रोल भी निभा सकते हैं। इससे पहले भी केकेआर के लिए शेल्डन जैकसन आईपीएल में खेल चुके हैं, लेकिन उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले थे। शेल्डन जैकसन को इस साल फ्रेंचाइजी ने 60 लाख की कीमत पर हासिल किया था।
6. आंद्रे रसल
नंबर-6 पर आपको KKR की तरफ से विश्व क्रिकेट के सबसे घातक ऑल राउंडरों में से एक आन्द्रे रसल खेलते हुए नजर आ सकते हैं। रसल अपने बल्ले के दम से अकेले ही मैच का रुख पलटने का हुनर रखते हैं। स्टेडियम से बाहर सिक्स मारने की काबिलियत रखने वाला ये खिलाड़ी अपनी यॉर्कर गेंदों से विरोधी टीम के बल्लेबाजों का काल बन सकता है। इसीलिए आईपीएल 2022 के लिए केकेआर ने आन्द्रे रसल को 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।
7. सुनील नरेन
वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑल राउंडर सुनील नरेन (Sunil Narine) का पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में खेलना तय है। लंबे समय से सुनील नरेन बल्ले और गेंद से केकेआर के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन करते आ रहे हैं। जिसके चलते उन्हें इस साल केकेआर (KKR) टीम ने 6 करोड़ की कीमत पर रिटेन किया है। फिनिशर के अलावा टीम मैनेज मेंट सुनील नरेन को सलामी बल्लेबाज के तौर पर भी भेज सकता है। केकेआर को 2 बार चैम्पीयन बनाने में सुनील नरेन की अहम भूमिका रही है।
8. मोहम्मद नबी
मोहम्मद नबी पर आईपीएल 2022 ऑक्शन के पहले राउंड में किसी फ्रैंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी लेकिन दूसरे राउंड मे KKR ने उनको 1 करोड़ के बेसप्राइस पर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। अफगानिस्तानी प्लेयर के ओवरऑल आईपीएल प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने कुल 5 सीजन खेले हैं और 5 सीजन में उन्हें सिर्फ 17 मुकाबले में खेलने का मौका मिला है, जिसमें उन्होंने 15.80 की औसत से 180 रन बनाए हैं। जबकि 7.13 की इकोनॉमी रेट से सिर्फ 13 विकेट झटके है, मोहम्मद नबी के इस रिकॉर्ड से एक बात स्पष्ट होती है कि उन्हें गेंद और बल्ले से टूर्नामेंट में अपनी जगह बनाई है अब आईपीएल 2022 के पहले मैच में भी नबी को खेलता हुआ देखा जा सकता है।
9. टिम साउदी
न्यूजीलैंड टीम के तेज गेंदबाज टिम साउथी (Tim Southee) अपनी तेज गेंदबाजी और वैरिएशन के लिए पूरे क्रिकेट जगत में मशहूर हैं। उन्हें KKR टीम ने इस साल 1.50 करोड़ की कीमत पर रिटेन किया है। वो क्लासिक गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार है, खास बात ये है कि उन्हें गेंदबाजी के तौर पर काफी अच्छा -खासा अनुभव है और तेज गेंदबाजी को लीड करते हैं। ऐसे में उन्हें भी पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है।
10. शिवम मावी
तेज गेंदबाज शिवम मावी (Shivam Mavi) को साल केकेआर ने 7.25 करोड़ की मोटी रकम देकर खरीदा है. यूपी के इस खिलाड़ी में कई क्वॉलिटी है. शायद ये बड़ा कारण है कि केकेआर (KKR) ने उन पर इतना पैसा खर्च किया है. मावी पावर प्ले के साथ डेथ ओवर में भी जबरदस्त गेंदबाजी करते हैं. केकेआर की ओर से पहले भी वो ऐसा कर चुके हैं. इसके साथ ही स्लोवर बॉल का मिक्स भी काफी बेहतरीन तरीके से करते हैं। उनकी इसी काबिलियत के बूते पर उन्हें पहले मैच से ही मौका मिलना संभावित है।
11. वरुण चक्रवर्ती
कोलकाता नाइट राइडर्स KKR की पिछले साल सफलता का राज वरुण चक्रवर्ती की मिस्ट्री गेंदबाजी में छुपा है। पिछले साल वरुण (Varun Chakravarthy) की शानदार गेंदबाजी ने उन्हें टीम इंडिया में भी एंट्री दिलवाई थी, लिहाजा इस साल के पहले मैच में वरुण का भी खेलना तय है. इस साल कोलकाता टीम ने उन्हें 8 करोड़ की कीमत पर रिटेन किया है. वरुण कैरम बॉल फेंकने में भी माहिर हैं। गेम के किसी भी स्टेज पर उनका इस्तेमाल किया जा सकता है। आप पावरप्ले में भी उनसे गेंदबाजी करा सकते हैं और डेथ ओवर में भी ये भूमिका दे सकते हैं।