Roles Can Change According to Situations- shreyas Iyer Ready to Explore' Different Batting Positions
Roles Can Change According to Situations- shreyas Iyer Ready to Explore' Different Batting Positions

आईपीएल 2022 के आगाज से पहले केकेआर ने होली के खास पर्व पर अपनी जर्सी को लॉन्च किया था. इस दौरान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने फैंस को खास तोहफा दिया था. इस बार वो नई टीम के साथ नए रंग में भी नजर आने वाले हैं. जिसका इंतजार फैंस को भी बड़ी बेसब्री से है. इस बार टीम का पहला मैच 26 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई से होगा. जिसके लिए फ्रेंचाइजी तैयारी कर चुकी है. इसी बीच कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपनी बैटिंग पोजिशन के बारे में बड़ा खुलासा किया है और ये भी बताया है कि किस तरह से वो इसमें बदलाव करेंगे.

मैं अपनी बल्लेबाजी पोजिशन में बदलाव के लिए तैयार- केकेआर कप्तान

 Shreyas Iyer Ready to Explore' Different Batting Positions

दरअसल टीम के नए कप्तान का कहना है कि वह अपनी टीम के लिए किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं. 27 साल के इस खिलाड़ी को केकेआर ने आईपीएल मेगा नीलामी में 12.25 करोड़ रुपये की मोटी कीमत देकर खुद से जोड़ा था. आमतौर पर अय्यर भारतीय टीम के लिए 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं. लेकिन,  आईपीएल में उन्हें नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए देखा गया है. लेकिन, इस सीजन में अगर नितीश राणा तीसरे नंबर पर आते हैं तो उन्हें इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरना होगा.

KKR.in के साथ हुई बातचीत में केकेआर के कप्तान ने ये भी स्पष्ट कर दिया कि वो परिस्थिति के मुताबिक बल्लेबाजी क्रम में बदलाव के लिए तैयार हैं. इस बारे में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बात करते हुए कहा,

“मुझे नंबर 3 पर बल्लेबाजी करना पसंद है और मुझे लगता है कि यही मेरी सही जगह है. क्योंकि मैं बहुत लंबे समय से इसी स्थान पर बल्लेबाजी कर रहा हूं. हालांकि, मैं इस मामले में लचीला रुख अपनाने को तैयार हूं. और जहां भी मेरी टीम को मेरी जरूरत है वहां बल्लेबाजी करने के लिए खुश हूं. मैं इसके साथ सहज हूं और नई चुनौतियों के लिए तैयार हूं.”

समय पड़ने पर मैं खुद को किसी भी रोल में ढाल सकता हूं- अय्यर

Shreyas Iyer

इस सिलसिले में आगे बात करते हुए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कहा,

“आप खुद को एक रूप में नहीं ढाल सकते. किसी दिन में पावर हिटर बन सकता हूं तो कभी एंकर की भूमिका निभा सकता हूं. स्थितियों के अनुसार भूमिकाएं बदल सकती हैं. आप पारी की शुरुआत के लिए किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रह सकते. यदि यह आपका दिन है, तो आपको पूरी तरह से बाहर जाने और यह देखने की जरूरत है कि आप टीम के लिए जीतें. मूल रूप से, टीम के सभी खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेनी होती है.”

साल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए आखिरी बार कप्तानी करने वाले टीम इंडिया के स्टाइलिश और स्टार बल्लेबाज ने यह भी कहा कि उनकी बल्लेबाजी शैली केकेआर केआक्रामक और निडर ब्रांड के क्रिकेट से मेल खाती है. इस बारे में बात करते हुए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कहा, “जब मैं एक कप्तान के रूप में नेतृत्व करता हूं, तो मैं अपने खिलाड़ियों में भी उसी तरह की आक्रामता चाहता हूं.” बता दें कि इस सीजन का पहला मैच वानखेड़े में 26 मार्च को सीएसके और केकेआर के बीच खेला जाएगा.