RR के खिलाफ KKR की प्लेइंग-XI में हो सकते हैं बदलाव, इन बड़े खिलाड़ियों को बाहर करेंगे श्रेयस अय्यर

author-image
Shilpi Sharma
New Update
IPL 2022- KKR Predicted Playing XI vs RR

RR vs KKR: सोमवार को ये आईपीएल 2022 का ये सीजन चौथे हफ्ते में प्रवेश करने जा रहा है और केकेआर के हाथ अभी तक सिर्फ 3 मैचों में जीत आई है. फ्रेंचाइजी अपना 7वां मुकाबला इस हफ्ते राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलने उतरेगी. ये हफ्ता भी काफी रोमांचक होने वाला है. मौजूदा सीजन का ये 30वां मैच होने वाला है, जो मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में दोनों ही टीमों के लिए जीत हासिल करना जरूरी है, क्योंकि दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला गंवाकर आ रही हैं.

आईपीएल 2022 के पॉइंट्स टेबल पर भी कोलकाता 6 अंकों के साथ पांचवे स्थान पर है. यानी कि इस मैच में केकेआर किसी भी तरीके से जीत हासिल कर टॉप-4 में अपनी जगह बनाने की कोशिश करेगी. इस हफ्ते से हर एक मैच में मिली जीत और हार का प्वाइंट टेबल पर खास असर छोड़गा. इसलिए श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम को अब सूझबूझ से काम लेना होगा.

राजस्थान के खिलाफ जीत दर्ज कर अगर कोलकाता नाइट राइटर्स को प्वाइंट्स टेबल के टॉप-4 में जगह बनानी है तो उसे बेस्ट प्लेइंग इलेवन कॉम्बिनेशन के साथ उतरना होगा. ऐसे में RR के खिलाफ क्या हो सकती है कि KKR की संभावित प्लेइंग इलेवन, जानिए इस रिपोर्ट के जरिए...

1. आरोन फिंच/रिंकु सिंह

Aaron finch

पिछले 6 मैचों में इस फ्रेंचाइजी ने दो अलग-अलग सलामी बल्लेबाज बल्लेबाजों आजमा लिया है. पहले अजिंक्य रहाणे और फिर आरोन फिंच. ये दोनों ही बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. पिछले मैच में ही फिंच को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई थी और उन्होंने काफी ज्यादा निराश किया. सिर्फ 7 रन बनाकर उन्होंने अपना अहम विकेट दे दिया था. बल्लेबाजी के दौरान फिंच काफी जूझते हुए भी दिखाई दिए थे. ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स 7वें मैच में राजस्थान के खिलाफ रिंकु सिंह को आजमा सकती है.

2. वेंकटेश अय्यर

Venkatesh Iyer

ओपनिंग के तौर पर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) शुरूआती 3 मैचों फ्लॉप होने के बाद मुंबई के खिलाफ अच्छी वापसी की थी और अर्धशतकीय पारी खेली थी. लेकिन, इसके बाद बैक टू बैक दोनों ही मैच में उनका दमखम नहीं दिखा. इस साल अय्यर अभी तक उस फॉर्म में नहीं नजर आए हैं जिसके लिए वो जाने जाते हैं.  उनके प्रदर्शन का ग्राफ लगातार नीचे गिर रहा है. इसके बावजूद मैनेजमेंट उन पर बार-बार भरोसा जता रही है. ऐसे में जाहिर तौर पर उन्हें मौकों को भुनाना होगा. वरना प्लेइंग इलेवन से उन्हें केकेआर (KKR) आसानी से बाहर का रास्ता दिखा देगी.

3. श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer

शुरूआती मुकाबलों में कप्तानी के तौर पर जबरदस्त छाप छोड़ने वाले KKR के मेजबान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अपनी लय से भटके हुए नजर आ रहे हैं. शुरूआती मैच में धाकड़ अंदाज में नॉक करने वाले अय्यर लगातार बड़ी पारी खेलने से चूक रहे हैं. इसका असर टीम पर भी पड़ रहा है और कोलकाता पिछले 2 मैच गंवा चुकी है. हालांकि अब जब लीग स्टेज के मैच प्लेऑफ के करीब धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं तो उन्हें विनिंग पारी खेलनी होगी और अपनी टीम को दबाव से निकालना होगा. उम्मीद है कि राजस्थान के खिलाफ अय्यर एक बेहतरीन माइंड सेट के साथ उतरेंगे और कप्तानी पारी खेलेंगे.

4. नीतीश राणा

Nitish Rana

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के शुरूआती मैच की जीत में शानदार भूमिका निभाने वाले नीतीश राणा (Nitish Rana) पिछले मैच में भी अपनी बल्लेबाजी से खास कमाल दिखाया था. टॉप आर्डर के फ्लॉप होने के बाद उन्होंने कोलकाता के लिए 54 रन की अहम पारी खेली थी. इसमें कोई शक नहीं कि नीतीश ऐसे बल्लेबाज हैं जो परिस्थिति के मुताबिक अपने गेम में बदलाव करना जानते हैं और बड़ी-बड़ी हिट भी लगाते हैं. जैसा कि पिछले मैच में भी देखा गया. ऐसे में उम्मीद है कि राजस्थान के खिलाफ भी वो अपनी इस लय को बरकरार रखना चाहेंगे.

5. आंद्रे रसेल

Andre Russell

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल (Andre Russell) का कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से खेलना तय है. अपनी हार्ड हिटिंग बल्लेबाजी का परिचय इस सीजन में कुछ चुनिंदा टीमों के खिलाफ वो करा चुके हैं. साथ ही अपनी गेंदबाजी से भी उन्होंने खास छाप छोड़ी है. पिछले मैच में भी हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने बल्ले से कमाल की पारी (49) पारी थी और 20 रन देकर 2 विकेट भी लिए थे. हालांकि इस मैच में बाकी खिलाड़ियों का साथ न मिलने की वजह से कोलकाता को हार का सामना करना पड़ा था.

6. सैम बिलिंग्स/शेल्डन जैक्शन

Sam Billings

पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने मध्यक्रम में सैम बिलिंग्स (Sam Billings) की जगह शेल्डन जैक्शन को उतारा था. जिन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में अपना विकेट गंवा दिया था और वापस पवेलियन लौट गए थे. अभी तक जैक्शन ने खासा निराश किया है. वहीं सैम बिलिंग्स भी कुछ खास छाप नहीं छोड़ सके हैं. ये दोनों ही बल्लेबाज बड़ी-बड़ी हिटिंग के लिए जाने जाते हैं. लेकिन, अभी तक दोनों ही फ्लॉप रहे हैं. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ केकेआर (KKR) मैनेजमेंट के लिए इनमें से किसी एक को चुनना माथापच्ची से कम नहीं होगा.

7. पैट कमिंस

Pat Cummins

7वें नंबर पर पैट कमिंस (Pat Cummins) का कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की तरफ से खेलना तय है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम को शानदार जीत दिलाने वाले पैट कमिंस का भी पिछले 2 मैचों में बल्ला नहीं चला है. यहां तक कि हैदराबाद के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में वो काफी महंगे साबित हुए थे. 10 की इकोनॉमी रेट से रन देते हुए सिर्फ 1 विकेट हासिल की थी. हालांकि उम्मीद है पैट कमिंस एक बार फिर से अपनी लय मेंराजस्थान के खिलाफ दिखाई देंगे.

8. सुनील नरेन

Sunil Narine

ऑलराउंडर के तौर पर सुनील नरेन (Sunil Narine) का केकेआर (KKR) की ओर से इस मुकाबले में खेलना तय है. पिछले मैच में उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी का मौका मिला था. लेकिन, इस दौरान वो कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे. हालांकि नरेन में वो काबिलियत है कि वो कभी भी मैच का रूख पलट सकते हैं. बीते कई सालों से वो लगातार इस फ्रेंचाइजी के लिए एक शानदार ऑलराउंडर की भूमिका निभाते रहे हैं. लेकिन, इस सीजन में उन्होंने पिछले 2-3 मैच में निराश किया है. लेकिन, राजस्थान के खिलाफ मौके को नरेन जरूर भुनाने की कोशिश करेंगे.

9. टिम साउथी

Tim Southee

रसिख सलाम इंजरी के चलते इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. पिछले मैच में उनकी जगह केकेआर (KKR) ने अमन हाकिम खान को को मौका दिया गया था. लेकिन, पहले मैच में वो अपनी छाप छोड़ने में नाकामयाब रहे थे. इसलिए 7वें मैच में राजस्ताथ के खिलाफ मैनेजमेंट और कप्तान श्रेयस अय्यर टिम साउथी (Tim Southee) के साथ जा सकते हैं. साउथी अनुभवी होने के साथ गेंदबाजी में वेरिएशन के लिए भी जाने जाते हैं और एंकर की भी भूमिका निभाते हैं. इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. संभावना है कि उन्हें राजस्थान के खिलाफ उतारा जा सकता है.

10. उमेश यादव

Umesh Yadav

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में उमेश यादव (Umesh Yadav) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना लगभग तय है. हालांकि पिछले 2 मैचों में उन्होंने कुछ खास छाप नहीं छोड़ी है. लेकिन, उमेश यादव को अब अपने लगातार मिल रहे मौके को भुनाना होगा. पिछले दो हफ्ते इस सीजन में पर्पल कैप की रेस में टॉप पर बने रहे यादव तीसरे हफ्ते ना सिर्फ पहले स्थान से बल्कि टॉप-5 की रेस से भी बाहर हो गए हैं. इसलिए अगर उन्हें प्लेइंग इलेवन में बने रहना है तो एक बार फिर अपनी लाइन लेंथ का शानदार नमूना पेश करना होगा.

11. वरूण चक्रवर्ती

Varun Chakravarthy

11वें नंबर मिस्ट्री स्पिनर वरूण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) का भी खेलना तय है. इस साल उन्हें मोटी रकम देकर फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया था. हालांकि अभी तक उनके हाथ ज्यादा सफलता नहीं लगी है. पिछले मैच में भी चक्रवर्ती काफी महंगे साबित हुए थे. लेकिन, उनके पास वेरिएशन की कमी नहीं. इसलिए उन्हें मिस्ट्री स्पिनर कहा जाता है. क्योंकि उनकी गेंदों को पढ़ पाना बड़े से बड़े बल्लेबाजों के लिए मुश्किल हो जाता है. लेकिन, अगर राजस्थान के खिलाफ केकेआर (KKR) उन पर भरोसा जताती है तो उन्हें खुद को साबित करना होगा.

shreyas iyer kkr IPL 2022 tim southee RR vs KKR 2022