KKR vs SRH: केकेआर इन 11 धुरंधरों के साथ उतरेगी हैदराबाद को करने फतह, 2 अंक हासिल कर प्लेऑफ में रहना चाहेगी बरकरार
Published - 14 May 2022, 09:14 AM

Table of Contents
KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने धमाकेदार आगाज़ किया था, ऐसा लग रहा था कि उनका इस बार प्लेऑफ में क्वालीफाई करना तय है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. केकेआर अच्छी शुरुआत करने के बाद लगातार 5 मुकाबले हार गई. केकेआर ने अब तक इस सीज़न में 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम को 5 मैचों में ही सफलता हाथ लगी है. अगर केकेआर को प्लेऑफ की रेस में बरकरार रहना है तो उन्हें अपने बचे हुए दोनों मैचों में जीत हासिल करनी होगी.
वहीं अब टीम (KKR) का अगला मुकाबला 14 मई शनिवार को सनराइज़र्स हैदराबाद के साथ महाराष्ट्र के एमसीए स्टेडियम में है. जिसको कोलकाता किसी भी हाल में जीतना चाहेगी. तो आइये ऐसे में जानते हैं कि इस महत्वपूर्ण मुकाबले में केकेआर की बेस्ट प्लेइंग 11 क्या हो सकती है.
ये ओपनिंग जोड़ी एक बार फिर दिलवा सकती है केकेआर को शुरूआत
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक बार फिर वेंकटेश अय्यर और अजिंक्य रहाणे के साथ पारी का आगाज़ करवाया था. यह केकेआर का इस सीज़न आइडल ओपनिंग पेयर था. जोकि शुरुआती कुछ मुकाबलों में पूरी तरह से फ्लॉप हो गया था. जिसके बाद टीम ने अलग-अलग खिलाड़ियों से ओपन करवाया था. ग़ौरतलब है कि पिछले मैच में मुंबई के खिलाफ अय्यर और रहाणे की ओपनिंग जोड़ी टीम के लिए काफी असरदार साबित हुई.
दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर टीम को अच्छा स्टार्ट दिलवाया. दोनों ने मिलकर महज़ 5.4 ओवर में ही 60 रन जोड़ दिए. रहाणे का अनुभव और वेंकटेश अय्यर की आक्रामकता उस दिन टीम के काम आई. ऐसे में सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ भी उम्मीद है कि यह दोनों ही कोलकाता के लिए पारी का आगाज़ करते हुए नज़र आएंगे.
मिडिल ऑर्डर में इन खिलाड़ियों को उतार सकती है केकेआर
सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मिडिल ऑर्डर की ज़िम्मेदारी कप्तान श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, रिंकु सिंह और शेल्डन जैक्सन के कंधों पर होगी. श्रेयस, नितीश और रिंकू का प्रदर्शन इस सीज़न में कई हद तक बेहतर रहा है. लेकिन जैक्सन के प्रदर्शन ने टीम को खासा निराश किया है. जैक्सन को इस सीज़न खुद को साबित करने के कई मौके मिले, लेकिन वह उन मौकों को भुना नहीं पाए. जिसके चलते इनको प्लेइंग 11 से ड्रॉप भी कर दिया गया था.
हालांकि केकेआर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ इनको एक और मौका दिया था, यह उसमें भी सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए. ऐसे में अब कोलकाता एक बार फिर विदेशी विकेटकीपर सैम बिलिंग्स के पास जा सकती है. बिलिंग्स मिडिल ऑर्डर में अच्छी बल्लेबाज़ी कर सकते हैं और अन्य खिलाड़ियों के साथ मिलकर महत्वपूर्ण साझेदारी भी बना सकते हैं.
कोलकता के लिए फिनिशर की भूमिका निभाते दिखेंगे ये प्लेयर
वेस्टइंडीज़ के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसल कई सालों से आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए फिनिशर की भूमिका निभाते हुए नज़र आ रहे हैं. रसेल एक पॉवर हिटर हैं. इनको गेंद को बाउंड्री के बाहर फेंकने के लिए मिडिल करने की ज़रूरत नहीं है. इनको आक्रामक अंदाज़ से बल्लेबाज़ी करना काफी पसंद है.
जब हाल ही में लखनऊ के खिलाफ पूरी टीम ढेर हो गई थी, तो रसल ही एक छोर से खड़े होकर ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी कर रहे थे. एलएसजी के खिलाफ रसल ने मात्र 19 गेंदों में 45 रन बनाए थे. इसके अलावा भी हम रसल का इस सीज़न यह रूप पहले भी देख चुके हैं. एसआरएच के खिलाफ आंद्रे रसल का खेलना लगभग तय है. वह एक बार फिर केकेआर के लिए लोअर मिडिल ऑर्डर में फिनिशर का रोल निभाते हुए नज़र आ सकते हैं.
गेंदबाजी क्रम में उमेश यादव की हो सकती है वापसी
सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ केकेआर (KKR) विश्व के सर्वश्रेष्ठ तेज़ गेंदबाज़ टिम साउदी और भारतीय अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव को ज़रूर खिलाना चाहेगी. इन दोनों की जोड़ी किसी भी टीम के बल्लेबाज़ी क्रम को हिलाने का दम रखती है. पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ साउदी का प्रदर्शन सांतवे आसमान पर था.
साउथी ने सिर्फ 3 ओवर में केवल 10 रन देकर 1 विकेट चटकाया था. वहीं उमेश यादव तो इस सीज़न ज़बरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. वह केकेआर के इस सीज़न सबसे सफल गेंदबाज़ हैं. ऐसे में एसआरएच के खिलाफ तेज़ गेंदबाज़ी की कमान साउदी और उमेश के हाथों में होगी. जिसमें उनकी सहायता करते हुए आंद्रे रसल भी नज़र आ सकते हैं. उन्होंने भी मुंबई के खिलाफ 2 विकेट झटके थे.
इसके अलावा बात करें स्पिनर्स की तो, हैदराबाद के खिलाफ केकेआर के लिए स्पिनर्स की भूमिका सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्थी निभाते हुए नज़र आ सकते हैं. नरेन ने इस पूरे आईपीएल सीज़न में काफी अच्छी इकॉनमी से गेंदबाज़ी की है. वहीं मुंबई के खिलाफ वरुण ने भी 3 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट लिया था.
SRH के खिलाफ KKR की संभावित प्लेइंग 11:
वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), आंद्रे रसल, उमेश यादव, टिम साउथी, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती.
Tagged:
Kolkata Knight Riders KKR vs SRH 2022 kkr