Tilak Varma
Tilak Varma and Ishan Kishan

मुंबई इंडियंस के 19 साल के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से हर किसी को प्रभावित किया है. मुंबई इंडियंस की टीम भले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई हो. लेकिन, उनके प्रदर्शन में कोई गिरावट दर्ज नहीं हुई. उनकी बल्लेबाजी में दिन ब दिन सुधार देखने को मिला. उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर आईपीएल में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

Tilak Verma ने ये खास रिकार्ड किया अपने नाम

Tilak Verma
Tilak Verma

आईपीएल 59वां मुकाबला चेन्नई और मुंबई के बीच खेला गया जिसमें युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने 32 गेंदों में 34 रनों की शानदार पारी खेली. इनके अलावा कोई और बल्लेबाज इनसे अधिक रन नहीं बना पाया. इस पारी की बदौलत तिलक वर्मा ने ऋषभ पंत का 5 साल पुराना रिकॉर्ड धराशाई कर दिया.

आईपीएल के एक सीजन में किसी भी टीनएजर द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड के मामले में तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने  दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को पीछे छोड़ दिया है. तिलक वर्मा अभी 19 साल के हैं. उन्होंने ने इस सीजन में 12 मैचों में 40.89 की औसत 368 रन बनाए हैं.  इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी देखने को मिले. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम था. उन्होंने साल 2017 आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स (दिल्ली डेयरडेविल्स) की ओर से 14 मैचों में 366 रन बनाए थे.

इस सीजन में मुंबई के लिए बनाए सबसे अधिक रन

rohit sharma on Tilak verma
Tilak Verma

युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने IPL 2022 में कमाल की बल्लेबाजी की है. वह इस सीजन में मुंबई इंडियंस के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. तिलक वर्मा ने इस सीजन में 12 मैचों में 40.89 की औसत 368 रन बना लिए. वहीं दूसरे नंबर पर सलामी बल्लेबाज ईशान किशन हैं.

जिन्होंने 12 मैचों में 327 रन बनाए हैं. जबकि मैगा ऑक्शन 2022 में ईशान किशन को 15.25 करोड़ दिए गए थे. वहीं मुंबई ने तिलक वर्मा (Tilak Varma) को 1.7 करोड़ में खरीदा था. जो कि ईशान किशन से काफी किफायती साबित हुए हैं. उसके इस शानदार की बदौलत अगले सीजन में अच्छी कीमत मिल सकती है.

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...