KKR Playing XI vs RCB: गेंद-बल्ले से कहर बरपाने वाले की होगी एंट्री, तो इस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता, ऐसी होगी कोलकाता की प्लेइंग-XI

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
KKR Playing XI vs RCB

KKR Playing XI vs RCB: बैक टू बैक चार मैच में करारी हार झेलने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना करने जा रही है। 25 अप्रैल को एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में नीतीश राणा एंड कंपनी अपनी इज्जत की लड़ाई लड़ेगी। इस सीजन जब दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई तो केकेआर नेआरसीबी को 81 रन से मात दी थी, लेकिन उसके लिए अब बोल्ड आर्मी को टक्कर देना आसान नहीं होगा। ऐसे में कप्तान राणा एक मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे। तो चलिए जानते हैं कि इस क्लैश के लिए नाइट राइडर्स की एकादश (KKR Playing XI vs RCB) क्या हो सकती है?

KKR Playing XI vs RCB: सलामी जोड़ी

KKR Playing XI vs RCB

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने IPL 2023 के सात मैच खेले हैं और क्यों मुकाबलों में टीम की अलग-अलग सलामी जोड़ी देखने को मिली है। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ़ होने वाले मैच में भी एक अलग कॉम्बिनेशन नजर आ सकता है। पिछले मैच में केकेआर के लिए ओपनिंग के लिए एन जगदीशन और सुनील नरेन आए थे। लेकिन ये बुरी तरह फ्लॉप हुए।

ऐसे अगले मैच में पारी का आगाज करने के लिए वेंकटेश अय्यर और एन जगदीशन उतर सकते हैं। अय्यर इस सीजन शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज़ हैं। हालांकि, वह इसके बाद से कुछ खास नहीं कर सके हैं। दूसरी ओर जगदीशन के बल्ले का भी प्रभाव अब तक दिखा नहीं है। इसलिए इनका लक्ष्य बैंगलोर के सामने बेहतरीन और अच्छा प्रदर्शन करने का होगा।

यह भी पढ़ें: मैच हाईलाइट्स: 22 चौके- 6 छक्के, राहुल-पांड्या ने ठोकी फिफ्टी, आखिरी ओवर में मोहित शर्मा ने 4 विकेट लेकर गुजरात को दिलाई रोमांचक जीत

KKR का मध्यक्रम

KKR Playing XI vs RCB

KKR के मध्यक्रम की बात करें तो तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी कर लिए सुनील नरेन आ सकते हैं। सीएसके के खिलाफ़ इनका बल्ला खामोश रहा था। इसलिए उनका लक्ष्य एक बेहतरीन पारी खेलने का होगा। चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए खुद कप्तान नीतीश राणा उतर सकते हैं, जो पिछले मैच में कुछ खास नहीं कर सके थे। पांचवें नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए आंद्रे रसेल आ सकते हैं। वैसे तो रसेल की आक्रमक बल्लेबाज़ी से हर कोई अच्छी तरह से वाकिफ़ है, लेकिन बीते कई मुकाबलों में उनका वो रूप दर्शकों देखने को नहीं मिला है।

लिहाजा, उनके इस बार तेजतर्रार पारी की उम्मीद होगी। वहीं, निचले क्रम में रिंकू सिंह और शार्दुल ठाकुर बल्लेबाज़ी के लिए उतर सकते हैं। चेन्नई के सामने रिंकू अर्धशतक जड़ा था और इस समय ये बल्लेबाज़ लय में भी हैं। जबकि पांच मुकाबलों में मौका देने के बाद कप्तान ने शार्दुल को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया। मगर उन्होंने आरसीबी के साथ हुए पिछले मैच में विस्फोटक पारी खेल महफ़िल लूटी थी। इसी वजह से उन्हें इस भिड़ंत का भी हिस्सा बनाया जा सकता है।

KKR के गेंदबाज़ी विभाग में इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह

KKR Playing XI vs RCB

बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना एक ऐसी टीम से होने वाला है जिसका मिडिल ऑर्डर अब तक बहुत ही बेहद कमजोर नजर आया है। ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस को छोड़कर आरसीबी के मध्यक्रम और निचले क्रम के बल्लेबाजों ने रन नहीं बनाए हैं। ऐसे में केकेआर के गेंदबाजों के लिए इन तीनों बल्लेबाजों को पवेलियन भेजना चुनौतीपूर्ण होगा। क्योंकि ग्लेन, विराट और फाफ फिलहाल धमाकेदार लय में दिख रहे हैं। इनके बल्ले से जमकर रन बरस रहे हैं।

इसलिए कोलकाता के गेंदबाज़ों का मुखर लक्ष्य इन खिलाड़ियों का विकेट निकालना होगा। लिहाजा, नाइट राइडर्स के गेंदबाज़ी विभाग में उमेश यादव, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा और शार्दुल ठाकुर दिखाई दे सकते हैं।  सकते हैं। हालांकि, इस संस्करण बैंगलोर के खिलाफ़ खेले गए मैच में वरुण, सुयास और सुनील ने शानदार प्रदर्शन दिखाया था। ये तीनों गेंदबाज़ रॉयल चैलेंजर्स के बल्लेबाज़ों पर काल बनकर टूटे थे। इसके अलावा KKR की गेंदबाज़ी के सामने RCB की टीम 17.4 ओवर ही टिक सकी थी।

यह भी पढ़ें: VIDEO: 5 सेकेंड तक हवा में रहा 26 साल का खिलाड़ी, फिर मुँह के बल गिर लपका IPL 2023 का सबसे बेहतरीन कैच

RCB  के खिलाफ़ KKR की संभावित प्लेइंग-XI

एन जगदीसन (विकेटकीपर), जेसन रॉय, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, सुयष शर्मा, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।

Shardul Thakur nitish rana KKR VS RCB IPL 2023 KKR vs RCB 2023