KKR: भारतीय क्रिकेट में घरेलू सत्र की शुरुआत दिलीप ट्रॉफी से शुरु हो चुकी है. टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए प्रयासरत युवाओं के लिए ये ट्रॉफी सुनहरे अवसर की तरह है और युवा खिलाड़ी इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन कर भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ खींचने में कामयाब हो रहे हैं. IPL की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के 21 वर्षीय खिलाड़ी ने भी नॉथ जोन की तरफ से ऐसा ही प्रदर्शन किया है.
KKR के गेंदबाज का बल्लेबाजी में धमाल
KKR के 21 वर्षीय खिलाड़ी हर्षित राणा (Harshit Rana) ने दिलीप ट्रॉफी में नॉर्थ इस्ट जोन के खिलाफ ऐतिहासिक पारी खेली है. एक गेंदबाज के रुप में अपनी पहचान रखने वाले हर्षित जब क्रीज पर उतरे तो शायद नॉर्थ इस्ट जोन के गेंदबाजों ने उन्हें गंभीरता से नहीं लिया होगा लेकिन जब उन्होंने अपने बल्ले घुमाने शुरु किए तो सबके होश उड़ गए. नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे इस युवा खिलाड़ी ने सिर्फ 86 गेंदों में 9 छक्कों और 12 चौकों से सजी नाबाद 122 रनों पारी खेली.
नॉर्थ जोन का विशाल स्कोर
हर्षित राणा (Harshit Rana) की इस बेमिसाल पारी की बदौलत नॉर्थ जोन ने 8 विकेट के नुकसान पर 540 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की. हर्षित राणा के अलावा निशांत सिंधु ने 150, ध्रुव शौरी ने 135 और पुलकित नारंग ने 46 रनों की पारी खेल स्कोर को 540 के स्कोर पर पहुँचाने में बड़ी भूमिका निभाई.
KKR ने की बड़ी भूल
कोलकाता नाइटराइडर्स ने हर्षित राणा (Harshit Rana) को 2022 में अपने साथ जोड़ा था. 2023 में भी वे इसी टीम की ओर से खेले लेकिन इस खिलाड़ी की क्षमता का पूरा उपयोग करने में कोलकाता नाकाम रही. IPL 2023 में उन्हें सिर्फ 6 मैच खेलने का मौका मिला जिसमें उन्हें 1 पारी में बल्लेबाजी का मौका मिला. अगर कोलकाता ने उन्हें बल्लेबाजी का मौका दिया होता तो शायद हम हर्षित राणा का ये रुप बहुत पहले ही देख चुके होते. बता दें कि इस खिलाड़ी ने IPL में दो सीजन मिलाकर सिर्फ 8 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 6 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें- अगर वीरेंद्र सहवाग बने मुख्य चयनकर्ता, तो कोटा सिस्टम से अपने ही भांजे को टीम इंडिया में देंगे मौका