Virat Kohli: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 10वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइजर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (KKR vs RCB) की टीमें आमने-सामने होगी. इस मुकाबले में एक बार फिर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और विराट कोहली (Virat Kohli) नजर आने वाले हैं. केकेआर ने गंभीर को मेंटॉर नियुक्त किया है. जबकि विराट कोहली RCB का ही हिस्सा बने हुए हैं
पिछले सीजन गंभीर जब लखनऊ के लिए मेंटॉर की भूमिका निभा रहे थे तो दोनों दिग्गजों के बीच मैदान पर युद्ध देखने को मिला. क्या इस बार दोनों खिलाड़ी अपने पुराने गिले शिकवो को भुलाकर आगे बढ़ना चाहेंगे? लेकिन, गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स को जो इंटरव्यू दिया उसे सुनने के बाद तो नहीं लगता कि वह इस रंजिश को भुलाना चाहते हैं! गंभीर ने इंटरव्यू में RCB और विराट कोहली पर जमकर निशाना साधा. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा?
Gautam Gambhir ने Virat Kohli पर बोला हमला
- भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और विराट कोहली (Virat Kohli) में 36 की आकंड़ा है यह बात किसी से छिपी नहीं है.
- दोनों खिलाड़ी आपीएल में कई बार मैदान आपस में भिड़ चुके हैं. क्रिकेट से संन्यास ले चुके गौतम गंभीर हमेशा विराट पर हमलावर रहते हैं.
- वह किंग कोहली और उनकी टीम आरसीबी की आलोचना करने का कतई भी मौका नहीं छोड़ते हैं. गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स को इंटरव्यू दिया है.
- उन्होंने विराट और RCB की आलोचनाए करते हुए धज्जिया उड़ा दी. गौतम गंभीर ने कहा कि
''मेरा सपना है हर गेम और हर समय RCB को हराना चाहता हूं. वह आपीएल की सबसे पॉपुलर टीमों में एक है. उस टीम में विराट कोहली, क्रिस गेल और एबी डिविलिर्स जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल रहे हैं. KKR ने RCB के खिलाफ 3 बार जीत हासिल की है. केकेआर ने RCB को 49 पर ऑल आउट किया. इस टीम के खिलाफ केकेआर ने 6 ओवर में 100 रन बनाए, मजबूत बैटिंग लाइन अप RCB के खिलाफ मेरे करियर का लक्ष्य रहा कि उन्हें पराजित किया जाए.''
.@GautamGambhir thinks @RCBTweets have massively underachieved in the past despite having @imVkohli, @henrygayle and @ABdeVilliers17 😬
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 29, 2024
Gambhir dreams of getting back on the field and beat Kohli & team yet again! 😱
Don't miss Gambhir's Kolkata take on Virat's Bangalore! 💥… pic.twitter.com/Vvx6YNmqNS
गौतम की कप्तानी मे KKR ने RCB को 49 रनों पर किया ढेर
- आईपीएल 2017 में विराट कोहली (Virat Kohli) आरसीबी के कप्तान थे. दूसरी तरफ गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हाथों में केकेआर की कमान थी.
- इस साल केकेआर ने आरसीबी को ऐसा दर्द दिया जिसे आरसीबी के फैंस आज भी आज नहीं करना चाहेंगे.
- IPL 2017 का वो 27वां मुकाबला जिसमें RCB की पूरी टीम 9.4 ओवर भी ही खेल सकी और 49 रनों पर ढेर हो गई.
- ऐसा नहीं है कि उस समय आरसीबी की टीम कमजोर थी. बताते चले कि इस में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स जैसे नामचिन और विस्फोटक बल्लेबाजों की फौज मौजूद थी
- उन सब के बावजूद भी केकेआरे ने आरसीबी को चारो खाने चित कर दिया. यही कारण है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) आज भी आरसीबी को नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं.
यह भी पढ़े: T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले तिरंगे के खिलाफ हुए ये 8 भारतीय खिलाड़ी, इस विदेशी टीम में हुए शामिल!