T20 World Cup 2024 से पहले तिरंगे के खिलाफ हुए ये 8 भारतीय खिलाड़ी, इस विदेशी टीम में हुए शामिल!
T20 World Cup 2024 से पहले तिरंगे के खिलाफ हुए ये 8 भारतीय खिलाड़ी, इस विदेशी टीम में हुए शामिल!

इन 8 भारतीय खिलाड़ियों को मिली USA टीम में जगह

  • भारत में क्रिकेट काफी पसंद किए जाने वाला खेल है. हर भारतीय खिलाड़ी का सपना होता है कि वह एक दिन अपने देश के लिए खेले.
  • लेकिन, 150 करोड़ी की आबादी वाले देश में चंद किस्मत वालों को टीम इंडिया के 11 खिलाड़ियों में जगह मिल पाती है.
  • जिन प्लेयर्स को लगता है कि उन्हें भविष्य में भारत में मौका नहीं मिल पाएगा तो वह अपने मुल्क को छोड़ दूसरे देश से खेलना का मन बना लेते हैं.
  • अमेरिका की टीम में  कप्तान समेत भारतीय मूल के 8 खिलाड़ी खेल रहे हैं. जिनका मोनांक पटेल (कप्तान), हरमीत सिंह, गजानंद सिंह, जेसी सिंह, सौरभ नेत्रवलकर, निसर्ग पटेल, मिलिंद कुमार और नीतीश कुमार है.

 भारतीय मूल का क्रिकेटर संभालेंगा USA टीम की कमान

  • कप्तान मोनांक पटेल को साल 2010 में ग्रीन वीजा मिला और साल 2016 से वह वहीं परमानेट रहने लगे.
  • बता दें कि मोनांक पटेल का जन्म 1 मई, 1993 एक भारतीय मूल के अमेरिकी क्रिकेटर और संयुक्त राज्य अमेरिका की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं. वह 2018 से दाएं हाथ के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज और विकेटकीपर के रूप में अमेरिका के लिए खेल रहे हैं.

यह भी पढ़े: रियान पराग ने फिफ्टी ठोक इन 3 ऑलराउंडर का बर्बाद कर दिया करियर!, जल्द टीम इंडिया में चयनकर्ता दे सकते हैं डेब्यू

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...