इडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. वहीं, टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच खेला जाएगा, लेकिन, क्रिकेट गलियारों में इस बात की चर्चा जोरो पर है कि कौन टीम फाइनल में पहुंच सकती है.
अगर आप भी आईपीएल देखने के शौकिन है तो इस तरह के सवाल आपके मन भी चल रहे होंगे. हम इस लेख में आपको ऐसी टीम के के बार में बताए रहे हैं जो अपनी इन बड़ी कमियों के चलते IPL 2024 में सबसे पहले बाहर हो सकती है.
IPL 2024 से सबसे पहले बाहर होगी ये टीम?
शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आईपीएल की सबसे पसंदीदा टीमों में से एक है. इडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) से पहले खिलाड़ी तैयारियों में जुट गए हैं. लेकिन, टीम में कुछ बड़ी कमियां है. जिसकी वजह से फ्रेंचाइजी की चिंता बढ़ सकती है. KKR की टीम में श्रेयस अय्यर, मिचेल स्टार्क, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, रहमनुल्लाह गुरबाज, जैसे नाम चीन चेहरे हैं. लेकिन, पिछले बार देखा गया रिंकू के अलावा किसी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. अगर इस बार भी इन खिलाड़ियों ने अपनी गलती से कोई सबक नहीं लिया तो केकेआर IPL 2024 से पहले बाहर हो सकती है.
कप्तान श्रेयस अय्यर है आउट ऑफ फॉर्म
कप्तान श्रेयस अय्यर पिछले साल इंजरी के चलते पूरे सीजन से बाहर हो गए थे. उनकी गैर मौजूदगी में नीतीश राणा ने टीम की कमान संभाली थी. उनकी कप्तामी में 14 में 6 जीत और 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, IPL 2024 श्रेयस अय्यर की बतौर कप्तान टीम में वापसी हो चुकी है. लेकिन अय्यरउतनी अच्छी फॉर्म में नहीं है.
इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में अय्यर का बल्ला नहीं चला. जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. केकेआर के लिए यह भी बड़ा फैक्टर रहने वाला है. अगर मीडिल ऑर्डर में अय्यर के बल्ले से रन नहीं निकले तो केकेआर टीम मुश्किल में पड़ सकती है.
वहीं गेंदबाजी की बात करें को स्टार्क के अलावा वरुण चक्रवर्ती ने अब तक कुछ खास नहीं किया है. तेज गेंदबाजी में आंद्रे रसेल भी अहम ओवर्स कराते दिखेंगे. केकेआर के पास गेंदबाजी में कोई ज्यादा विकल्प नहीं है. जिसकी वजह से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा सकता है. उनकी यह बड़ी कमजोरी IPL 2024 से बाहर कराने में अहम भूमिका निभा सकती है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि अय्यर हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा , दुष्मंथा चमीरा किस तरह से उपयोग करते हैं.
आईपीएल 2024 सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, रिंकू सिंह, रहमनुल्लाह गुरबाज, शेरफेन रदरफोर्ड, केएस भरत, मनीष पांडे, जेसन रॉय, अंगक्रिश रघुवंशी, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, सुयश शर्मा, मुजीब उर रहमान, दुष्मंथा चमीरा, शाकिब हुसैन, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, मिचेल स्टार्क, चेतन सकारिया.
यह भी पढ़े: धर्मशाला में कुलदीप यादव का धमाल, 140 साल के क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज