IPL 2026 में KKR ने की सबसे अच्छी खरीददारी, तो इस टीम का हुआ पोपट, सोने जैसे दामों पर मिले सस्ते खिलाड़ी
Published - 17 Dec 2025, 11:01 AM | Updated - 17 Dec 2025, 11:03 AM
Table of Contents
IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 का मिनी ऑक्शन अबू धाबी के एतिहाद एरीना में आयोजित किया गया था। मिनी ऑक्शन में सिर्फ कोलकाता नाइट राइडर्स की धूम देखने को मिली। ऑक्शन टेबल पर कोलकाता नाइट राइडर्स 64 करोड़ के करीब पर्स के साथ उतरी थी और उन्होंने यहां सिर्फ उन प्लेयर्स को टारगेट किया जो उनकी टीम को अगले सीजन चैंपियन बनाने की काबिलियत रखते हैं। जबकि एक टीम ऐसी भी है, जिसका ऑक्शन टेबल (IPL 2026) पर खूब पोपट हुआ। बड़ी रकम होने के बावजूद ये टीम अच्छे प्लेयर्स को खरीदने में चूक गई।
कोलकाता ने करी अच्छी खरीदारी
आईपीएल 2026 (IPL 2026) के मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स लगभग 64 करोड़ रुपये के पर्स के साथ उतरी थी। उन्होंने सबसे पहले कैमरून ग्रीन के लिए 25.2 करोड़ रुपये खर्च किए। दरअसल, केकेआर को एक ऑलराउंडर की जरूरत थी, क्योंकि आंद्रे रसेल अब केकेआर के कोच बन चुके हैं, ऐसे में केकेआर का ग्रीन के पीछे जाना तय माना जा रहा था।
वहीं, ग्रीन को खरीदने के बाद केकेआर ने चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी मथीशा पथिराना को 18 करोड़ रुपये में खरीदा। बता दें कि, पथिराना के आने से केकेआर की बॉलिंग काफी मजबूत नजर आ ही रही थी कि 9.2 करोड़ रुपये में बांग्लादेश के लेफ्ट आर्म पेसर मुस्तफिजुर रहमान को खरीदकर इसे और ताकत प्रदान कर दी। चौंकाने वाली बात यह है कि केकेआऱ ने सिर्फ इन तीन प्लेयर्स को खरीदने के लिए 52.4 करोड़ रुपये खर्च किए थे।
IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में इस टीम का हुआ पोपट
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मिनी ऑक्शन (IPL 2026) कुछ खास नहीं था, क्योंकि 25 करोड़ से अधिक पर्स होने के बावजूद वह अच्छे खिलाड़ियों को खरीदने में असफल रही। यही कारण है कि अंत में एसआरएच को सलील अरोड़ा, क्रेयंस फुलेट्रा, प्रफुल्ल हिंगे, अमित कुमार, ओंकार तरमले, साकिब हुसैन, शिवांग कुमार, लियाम लिविंगस्टोन, जैक एडवर्ड्स, शिवम मावी जैसे प्लेयर्स को खरीदकर ही संतुष्ट रहना पड़ा।
हालांकि, हैदराबाद ने मिनी ऑक्शन (IPL 2026) में कई अच्छे प्लेयर्स पर बोली जरूर लगाई थी, लेकिन वह उन्हें खरीदने से चूक गई, जिसमें प्रशांत वीर, मथीशा पथिराना, कैमरून ग्रीन जैसे प्लेयर्स शामिल थे। इसी के कारण हैदराबाद को लियाम लिविंगस्टोन को खरीदने के लिए 13 करोड़ रुपये की राशि खर्च करनी पड़ी थी, जिसको शुरुआत में कोई फ्रेंचाइजी भाव तक नहीं डाल रही थी।
सोने जैसे दामों पर मिले सस्ते खिलाड़ी
आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन (IPL 2026) में कुछ प्लेयर्स ऐसे भी रहे, जिनकी कीमत करोड़ों में आकी जा रही थी, लेकिन वह सिर्फ बेस प्राइज तक ही सिमट कर रह गए। इसमें पहला नाम पृथ्वी शॉ का है, जिसे मिनी ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 75 लाख की बेस प्राइज पर खरीदा था। हालांकि, शुरुआती दो राउंड में शॉ अनसोल्ड रहे थे।
जबकि सरफराज खान भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं, जो कि केवल 75 लाख की बेस प्राइज में बिके हैं। विग्नेश पुथुर जो कि राजस्थान के खेमे में सिर्फ 30 लाख की बेस प्राइज में गए हैं, तो मुंबई इंडियंस को क्विंटन डी कॉक का एक करोड़ रुपये के बेस प्राइज पर मिलना सबसे फायदे का सौदा रहा, क्योंकि जिस तरह से उनका फॉर्म चल रहा है उम्मीद थी कि उन्हें 9 से 10 करोड़ रुपये मिल सकते हैं। लेकिन एमआई ने इस स्टार प्लेयर को केवल 1 करोड़ रुपये में हासिल कर लिया।
IPL 2026 में बिकने वाले सभी 77 खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट, जानें कौन सा खिलाड़ी कितने में बिका
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर