IPL 2022: फाइनल में पहुंचाने के बावजूद KKR ने कैप्टन मोर्गन को किया रिलीज, रिटेन किए ये 4 खिलाड़ी
Published - 30 Nov 2021, 04:58 PM

आईपीएल 2021 की फाइनलिस्ट टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। फ्रेंचाइजी ने पूरे 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला लिया है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि KKR इयोन मोर्गन, शुभमन गिल जैसे बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर ऑक्शन का रास्ता दिखाया है। अब टीम के पर्स में 48 करोड़ रुपये बचे हैं, जिसमें उन्हें अपनी पूरी टीम को तैयार करना होगा।
KKR ने किए 4 खिलाड़ी रिटेन
𝙏𝙃𝙀 𝘾𝙃𝙊𝙎𝙀𝙉 𝙁𝙊𝙐𝙍 🙌
Andre Russell, Varun Chakaravarthy, Venkatesh Iyer & Sunil Narine have been retained for the upcoming IPL season ✍️#KKR #AmiKKR #GalaxyOfKnights #WeTheFuture #IPLRetention pic.twitter.com/80x2cT1YtC
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) November 30, 2021
आईपीएल 2022 के ऑक्शन से पहले शाहरुख खान की टीम ने 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया है। इसमें आंद्रे रसेल (12 करोड़), वेंकटेश अय्यर (8 करोड़), वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़) और सुनील नरेन (6 करोड़) की सैलरी के साथ इन चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है।
फ्रेंचाइजी ने विश्व विजेता व पिछले सीजन टीम को फाइनल में पहुंचाने वाले कप्तान इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक सहित सभी बड़े नामों को ऑक्शन का रास्ता दिखाया है।
पर्स में बचे हैं 48 करोड़
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/05/KKR-IPL--1024x573.jpg)
आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने इयोन मोर्गन की कप्तानी में फाइनल मैच खेला था। हालांकि टीम खिताबी जीत नहीं दर्ज कर सकी और उपविजेता के रूप में टूर्नामेंट से बाहर हुई। KKR ने 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर अपनी टीम में बरकरार रखा है। परिणामस्वरूप अब टीम के पर्स में 48 करोड़ रुपये बचे हुए हैं। जबकि टीम ने 42 करोड़ रुपये खर्च करके 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है।
आगामी सीजन के लिए होने वाले मैगा ऑक्शन में केकेआर की टीम 48 करोड़ पर्स वेल्यू के साथ ऑक्शन में एंट्री करेगी। अब फ्रेंचाइजी के सामने सबसे बड़ा सवाल कप्तान को लेकर होगा, चूंकि टीम को नए कप्तान की ओर देखना होगा, उन्होंने मोर्गन व कार्तिक को रिलीज कर ऑक्शन का रास्ता दिखाया है।
Tagged:
IPL 2022 Sunil Narine kkr kolkata night riders IPL 2022 Auction Venkatesh iyer