कोरोना वायरस का प्रकोप आईपीएल 2021 पर साफ देखा जा सकता है. इसके चलते सोमवार को केकेआर (KKR) और रॉयल चैलजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच होने वाले मुकाबले को टाल दिया गया है. लेकिन, इसी के साथ अब बात का भी संदेह है कि, शनिवार को होने वाले मुकाबले में कोलकाता की टीम अगले मैच में खेलने उतरेगी या नहीं? टीम के कैंप से आ रही ताजा खबरों की माने तो पूरी टीम क्वारंटीन में है और स्वास्थ्य कर्मचारी सभी पर अपनी नजरें गड़ाए हुए हैं. लेकिन, इसी बीच टीम के सीईओ वेंकी मैसूर ने बड़ा बयान दिया है.
कोलकाता के सीईओ ने दी बड़ी अपडेट
दरअसल बीच सोमवार को इस बारे में फ्रेंचाइजी के सीईओ वेंकी मैसूर (venky mysore) ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए ऐलान किया है कि, टीम के सभी खिलाड़ी 6 मई तक क्वारंटीन में रहेंगे. साथ ही उनका कहना है कि, खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही उन्हें आइसोलेशन से बाहर आने की इजाजत दी जाएगी. उन्होंने बताया कि टीम की स्थिति का जायजा फ्रेंचाइजी के मालिक शाहरूख खान भी ले रहे हैं. मैसूर ने अपने दिए गए बयान में कहा कि,
“हमें कुछ समय बाद यानी 6 मई को शाम तक खिलाड़ियों की रिपोर्ट मिल जाएगी. इसके बाद हम एक प्रैक्टिस के लिए भी निकल सकते हैं. लेकिन ये कोच पर निर्भर करता है कि, वो इस मामले में किस तरह का फैसला लेना चाहते हैं. वरुण और संदीप स्क्वॉड से अलग आइसोलेट किए गए हैं. मेडिकल टीम लगातार इन दोनों खिलाड़ियों के संपर्क में है. केकेआर (KKR) अब हर दिन सभी खिलाड़ियों का टेस्ट करेगी और इस बारे में पता लगा कर जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश करेगी.”
पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं वरूण चक्रवर्ती- सीईओ
इस बारे में आगे बात करते हुए सीईओ और एमडी वेंकी मैसूर ने बताया कि, फ्रेंचाइजी हर तरह की सावधानी बरत रही है और मामले को नियंत्रण में करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने बताया कि,
मुश्किल समय है लेकिन ये कहते हुए मुझे खुशी हो रही है कि वरुण और संदीप ठीक हैं.
'आईपीएल और केकेआर (KKR) की मेडिकल टीम जो भी निर्देश दे रही है उसका हम पालन कर रहे हैं और बाहर से भी हमे ये बताया जा रहा है कि, हमको क्या करना है. संदीप ठीक है. उनका शरीर का तापमान सामान्य है और इनमें कोई दूसरे लक्षण नहीं दिख रहे हैं. फिलहाल अच्छा महसूस कर रहे हैं. वरुण की हालत कल से बेहतर है.'
पैट कमिंस की भी तबीयत ठीक नहीं
वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर के पॉजिव आने के बाद ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं कि, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है कि, कोलकाता (KKR) के कैंप में संक्रमित केस के सामने आने के बाद आरसीबी के खिलाफ खेलने से इनकार किया था. क्योंकि फ्रेंचाइजी के कई खिलाड़ियों का स्वास्थ्य खराब हो गया है. ऐसे में इन सभी खिलाड़ी के साथ ही स्टाफ भी आइसोलेशन में चले गए हैं. ऑस्ट्रेलिया पेसर पैट कमिंस की भी तबीयत ठीक नहीं बताई जा रही है.