VIDEO: धोनी के सामने नीतीश राणा ने दिखाई दादागिरी, अपने ही साथी की गलती पर अंपायर से भिड़े, गुस्से में दी गालियां

Published - 14 May 2023, 04:31 PM

VIDEO: धोनी के सामने Nitish Rana ने दिखाई दादागिरी, अपने ही साथी की गलती पर अंपायर से भिड़े

CSK vs KKR: एम ए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेले जा रहे मैच में चेन्नई की पारी के 19 वें ओवर में कुछ ऐसा घटित हुआ जो विवाद का कारण बन सकता है. मैच के आखिरी समय में हुई इस घटना में फिल्ड अंपायर और कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) शामिल रहे जिससे ये विवाद हाईप्रोफाइल हो गया है. आईए जानते हैं पूरा मामला क्या है?

अंपायर्स को हुई कंफ्यूजन

चेन्नई सुपरकिंग्स की पारी का 19 वां ओवर कोलकाता की तरफ लेकर आए ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर. शार्दुल (Shardul Thakur) ने पूरे ओवर अच्छी गेंदबाजी की और शिवम दूबे जैसे खतरनाक बल्लेबाज को बड़े शॉट लगाने से रोके रखा. इसी दौरान शार्दुल ठाकुर ने ऑफ स्टंप के बाहर एक गेंद फेंकी जिसे अंपायर ने वाइड करार दिया. शार्दुल और कोलकाता के कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) ने वाइड को स्वीकार किया और इसके खिलाफ डीआरएस नहीं लिया. लेकिन अंपायर खुद इसे डीआरएस के लिए रेफर करते दिखे.

नितीश राणा और अंपायर में बहस

जब अंपायर ने वाइड को डीआरएस के लिए रेफर किया तो कोलकाता के कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) चौंक गए. नितीश राणा का कहना था कि जब उन्होंने रिव्यू मांगा ही नहीं तो आप डीआरएस के लिए थर्ड अंपायर को सिग्नल क्यों दे रहे हैं. इस मुद्दे पर अंपायर और नितीश राणा के बीच काफी बहस हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

https://twitter.com/cricbaaz21/status/1657784480298565633?s=20

शार्दुल ने किया प्रभावित

चेन्नई को सिर्फ 144 रन पर रोकन में सफल रही कोलकाता की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने बेहतरीन गेंदबाजी की और काफी प्रभावित किया. शार्दुल ने 3 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 1 विकेट चटकाए. शार्दुल की इस किफायती गेंदबाजी की बदौलत ही कोलकाता चेन्नई को इतने कम स्कोर पर रोकन में सफल रही. शार्दुल द्वारा फेंका 19 ओवर भी काफी किफायती था जिसमें वाइड को लेकर अंपायर और कप्तान राणा के बीच विवाद हुआ था.

ये भी पढ़ें- शिवम दुबे के छक्के से टूट गई चीयर लीडर्स की कुर्सी, डर के मारे इधर-उधर भागी लड़कियां, VIDEO हुआ वायरल

Tagged:

nitish rana IPL 2023 Shardul Thakur CSK vs KKR