IPL 2024 Auction: मिचेल स्टार्क आईपीएल 2023 ऑक्शन में सबसे ज्यादा महंगे बिकने वाले खिलाड़ी रहे. उन्होंने साल 2015 में अपना आखिरी आईपीएल मैच खेला था. 8 साल बाद एक बार फिर से उनकी इंडियन प्रीमियर लीग मे वापसी हुई है. आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) में उनके पीछे गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स ने दांव खेला था, लेकिन अंत में बाज़ी कोलकाता ने अपने नाम की. अब वे केकेआर की ओर से आईपीएल 2024 में भाग लेंगे. हालांकि साल 2018 में स्टार्क और केकेआर के बीच एक गहरा विवाद हुआ था. क्या है पूरा मामला आईए जानते हैं.
केकेआर ने उठाया था बड़ा कदम
दरअसल साल 2018 में मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc)को केकेआर ने 1.8 मिलियन अमेरिकी डॉलर (9.4 करोड़ रुपये) खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था, लेकिन वे साल 2018 में केकेआर की ओर से एक भी मैच नहीं खेल सके. स्टार्क ने 10 मार्च 2018 को दावा किया था कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलते वक्त उनकी पिंडली में चोट लग गई थी. इसके बाद स्टार्क ने बीमा लिया, जिसमें आईपीएल न खेल पाने की स्थिति 15.3 लाख डॉलर मिलने का प्रावधान था. स्टार्क ने इस बीमा के लिए 97,920 डॉलर की रकम दी थी.
काफी विवाद के बाद ये मसला सुलझा, लेकिन अंत में पता नहीं चल सका की बीमा कंपनी ने स्टार्क को कितने पैसे दिए. हालांकि अब उसी फ्रेंचाइजी ने उन्हें आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया है.
आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने मिचेल स्टार्क
आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन (IPL 2024 Auction)का आयोजन 19 दिसंबर को दुबई में हुआ, जिसमें 8 साल बाद स्टार्क की एंट्री हुई. उनके पीछे गुजरात और कोलकाता हाथ धोकर पीछे पड़ी, लेकिन अंत में केकेआर ने उन्हें अपने दल में शामिल कर लिया. उन्हें 24.75 करोड़ की बोली लगा कर खरीदा गया. अब वे आगामी सीज़न में एक बार फिर से कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा बने हैं.
कैसा रहा है आईपीएल करियर ?
मिचेल स्टार्क ने आईपीएल 2024 और 15 में भाग लिया था. उन्होंने आरसीबी की ओर से खेला था. साल 2014 में तेज़ गेंदबाज़ ने 14 मैच खेलते हुए 7.49 की इकोनॉमी रेट के साथ 14 विकेट अपने नाम किए. वहीं साल 2015 में उन्होंने 13 मैच में 20 विकेट झटके थे.
यह भी पढ़ें: 2024 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान! 2023 वर्ल्ड कप वाले सिर्फ 5 खिलाड़ियों को जगह