3 गलतियों के चलते KKR के हाथ से निकल गया जीता हुआ मैच, सुधारा नहीं, तो टॉप-4 में पहुंचना होगा नामुमकिन

author-image
Rahil Sayed
New Update
SRH vs KKR 2022

आईपीएल 2022 में सनराइज़र्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स (SRH vs KKR) के बीच लीग स्टेज का 25वां मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया, जिसमें हैदराबाद ने केकेआर पर 7 विकेट की बड़ी जीत हासिल की. केकेआर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हैदराबाद के सामने 176 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसको एसआरएच के बल्लेबाज़ों ने 3 विकेट के नुकसान पर मात्र 17.5 ओवर में ही चेज़ कर लिया. केकेआर ने इस सीज़न की शुरुआत तो बहुत ज़बरदस्त अंदाज़ से की थी.

लेकिन अब लगातार 2 मैच हारकर कोलकाता थोड़ा डगमगा गई है. तो आइये ऐसे में नज़र डालते हैं कि हैदराबाद के खिलाफ केकेआर (KKR) के खिलाड़ियों से कौनसी ऐसी बड़ी गलतियां हुई जिसके चलते उनके हाथ से मैच निकल गया.

1) टॉप ऑर्डर का फ्लॉप होना

venkatesh Iyer

सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप हो गया. आपको बता दें कि, केकेआर सनराइज़र्स के खिलाफ एक नए ओपनिंग पेयर के साथ उतरी थी. खराब फॉर्म में चल रहे अजिंक्य रहाणे की जगह टीम में एसआरएच के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर आरोन फिंच को जगह दी गई थी. हालांकि इससे कोई फर्क नहीं पड़ा. क्योंकि फिंच महज़ 7 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए.

वहीं फॉर्म से जूझ रहे वेंकटेश अय्यर भी नटराजन की गेंद पर 6 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए. दोनों ओपनर 20 रन के अंदर-अंदर ही वापसी डग आउट में पहुंच गए थे. ऐसे में अब मैच के दौरान टीम की नज़रें अपने कप्तान श्रेयस अय्यर पर टिकी हुई थी.

लेकिन आज अय्यर का बल्ला भी खामोश रहा. अय्यर भी 25 गेंदें खेलने के बाद मात्र 28 रन बनाकर उमरान मलिक की तेज़ तर्रार यॉर्कर पर चारों खाने चित हो गए. ऐसे में केकेआर (KKR) का टॉप ऑर्डर एसआरएच के खिलाफ पूरी तरह से फ्लॉप रहा, जोकि टीम की हार का कारण भी बना.

2) स्टार गेंदबाज़ों की हुई जमकर धुनाई

Varun Chakravarthy

मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्थी और ऑस्ट्रेलिया के घातक तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के प्रमुख गेंदबाज़ों में से है. लेकिन सनराइज़र्स हैदराबाद ने मैच के दौरान इन दोनों गेंदबाज़ों को ही आड़े हाथों ले लिया और इनकी जमकर धुनाई कर दी. जिसका असर केकेआर की पूरी बॉलिंग यूनिट पर पड़ा और केकेआर समय से विकेट लेने में असफल रही और मैच गंवा बैठी.

पैट कमिंस और वरुण चक्रवर्थी ने साथ मिलकर कुल 6.5 ओवर डाले जिसमें दोनों गेंदबाज़ों ने 85 रन लुटाए और मात्र 1 विकेट ली. ऐसे में कमिंस और वरुण के इस खराब प्रदर्शन ने टीम की हार में बड़ी भूमिका निभाई है. बहरहाल, किंग खान की कोलकाता नाइट राइडर्स 6 मुकाबलों में से 3 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ चौथे पायदान पर बनी हुई है.

3) खराब फील्डिंग

Shreyas Iyer

कोलकाता नाइट राइडर्स का सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ हार का एक और बड़ा कारण उनकी खराब फील्डिंग रही है. केकेआर के खिलाड़ी एसआरएच के खिलाफ मैदान में बिलकुल भी अटेंटिव नहीं दिख रहे थे, जिसके चलते उनसे कई बार मिस फील्डिंग भी देखने को मिली.

इतना ही नहीं बल्कि केकेआर (KKR) के फील्डर्स ने हैदराबाद के खिलाफ 2 महत्वपूर्ण रन आउट भी मिस कर दिए, जिसका टीम को भारी नुकसान उठाना पड़ा, अगर कोलकाता उन 2 रन आउट्स को विकेट में तब्दील कर देती तो शायद मैच का नतीजा कुछ और ही होता.

Kolkata Knight Riders IPL 2022 SRH vs KKR 2022