मुंबई इंडियंस के बाद KKR ने किया अपने नए कप्तान का ऐलान, 'जूनियर विराट' को सौंपी कमान

author-image
Pankaj Kumar
New Update
मुंबई इंडियंस के बाद KKR ने किया अपने नए कप्तान का ऐलान, 'जूनियर विराट' को सौंपी कमान

KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की तैयारियां जोरों पर हैं. 19 दिसंबर 2023 को दुबई में अगले सीजन के लिए नीलामी होनी है. नीलामी से पहले ही ऐसी कई चीजें हुई जिसने दुनिया की इस सबसे महंगी टी 20 लीग को सुर्खियों में ला दिया है. गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को मुंबई लाना और रोहित की जगह उन्हें मुंबई इंडियंस की कप्तानी सौपना अब तक की सबसे बड़ी खबर है. इसी बीच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने भी अगले सीजन के लिए अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है.

ये खिलाड़ी बना KKR का कप्तान

Shreyas Iyer Shreyas Iyer

आईपीएल 2024 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. कोलकाता ने अगले सीजन के लिए दिग्गज बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को अपना कप्तान बनाया है. बाएं हाथ के बल्लेबाज नितीश राणा टीम के उपकप्तान बनाए गए हैं. बता दें कि श्रेयस इंजरी की वजह से आईपीएल 2023 नहीं खेल पाए थे. इस वजह से इस सीजन टीम की कप्तानी नितीण राणा को सौंपी गई थी. श्रेयस इस बार IPL खेलेंगे इसलिए उन्हें कप्तानी वापस कर दी गई है.

2022 में की थी कप्तानी

Shreyas Iyer Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने IPL 2022 के लिए हुई नीलामी में 12.25 करोड़ रुपये की बड़ी राशि में खरीदा था और उसी सीजन उन्हेंं टीम की कमान सौंप दी थी. इसके पहले श्रेयस दिल्ली के कप्तान रहे थे और 2020 में दिल्ली को अपनी कप्तानी में फाइनल में पहुँचाया था. IPL 2022 में श्रेयस की कप्तानी में कोलकाता 14 में से 6 मैच जीतकर 7 वें स्थान पर रही थी.

IPL करियर

Shreyas Iyer Shreyas Iyer

29 साल के श्रेयस अय्यर ने अपने IPL करियर की शुरुआत 2015 में की थी. इंजरी से प्रभावित रहे करियर में श्रेयस ने अबतक 101 IPL मैच खेले हैं जिसमें 31.55 की औसत से 2766 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 19 अर्धशतक निकले हैं. इस लीग में 99 छक्के लगा चुके इस बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 125.38 रहा है. कोलकाता (KKR) आगामी सीजन में न सिर्फ श्रेयस से बेहतर कप्तानी की उम्मीद करेगी बल्कि वैसी बल्लेबाजी की उम्मीद करेगी जैसी उन्होंने विश्व कप 2023 में की थी.

ये भी पढ़ें-  रोहित शर्मा से कप्तानी छिनने पर खफा हुए सचिन तेंदुलकर, अचानक लिया ये बड़ा फैसला, सदमे में नीता अंबानी 

ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी था मुंबई इंडियंस का अगला कप्तान बनने का असली हकदार

ipl shreyas iyer kkr IPL 2024