did sachin tendulkar resign as mumbai indians mentor know the truth

Sachin Tendulkar: इंडियन प्रीमियर लीग का 17 वां सीजन (IPL 2024) अपने शुरुआत से पहले ही काफी सुर्खियों में आ गया है. IPL 2024 के लिए 19 दिसंबर को होने वाली नीलामी से पहले ही कई ऐसी घटनाएं हुई जिससे दुनिया की ये सबसे महंगी टी 20 लीग चर्चा में आ गई है. हार्दिक पांड्या का गुजरात छोड़कर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) में वापस आना, रोहित शर्मा की जगह मुंबई के कप्तान के रुप में हार्दिक की नियुक्ती अब तक की बड़ी खबरें हैं. अब एक खबर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से जुड़ी है और सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रही है.

क्या Sachin Tendulkar ने छोड़ा मेंटर का पद?

Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar

रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कप्तानी से हटाए जाने वाले खबर की निराशा से क्रिकेट फैंस अभी उबरे भी नहीं है कि सचिन तेंदुलकर से जुड़ी एक खबर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है. खबर ये है कि रोहित को कप्तानी से हटाए जाने के बाद सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी मुंबई इंडियंस के मेंटर का पद छोड़ दिया है. हालांकि इससे संबंधित कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर ये खबर वायरल है.

मुंबई इंडियंस की कप्तानी भी कर चुके हैं सचिन तेंदुलकर

Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) मूल रुप से मुंबई के रहने वाले और IPL की शुरुआत से ही इस टीम से जुड़े हुए हैं. वे इस टीम  के आइकॉन प्लेयर होने के साथ ही कप्तान भी रह चुके हैं. तेंदुलकर ने 2009 से 2011 के बीच मुंबई की कप्तानी की है. 2013 में IPL से संन्यास लेने के बाद सचिन बतौर मेंटर टीम के साथ जुड़े हुए हैं.

अर्जुन तेंदुलकर भी हैं टीम का हिस्सा

Arjun Tendulkar
Arjun Tendulkar

मुंबई इंडियंस से सिर्फ सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ही नहीं बल्कि उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी जुड़े हुए हैं. अर्जुन को मुंबई ने 2021 में अपने साथ जोड़ा था. दो साल इंतजार के बाद सचिन के बेटे ने 2023 में कोलकाता के खिलाफ IPL में डेब्यू किया था. वे सीजन में 4 मैच खेले और 3 विकेट हासिल कर सके.

ये भी पढ़ें- भारत-अफ्रीका सीरीज के बीच टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, इन 2 भारतीय खिलाड़ियों पर लगा बैन

ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी था मुंबई इंडियंस का अगला कप्तान बनने का असली हकदार