अब भारत दौरे पर आएगी कीवी टीम, रोहित-गिल नहीं बल्कि ये खिलाड़ी होगा कप्तान-उपकप्तान, 3 ODI के लिए टीम इंडिया आई सामने

Published - 17 Aug 2025, 04:10 PM | Updated - 17 Aug 2025, 04:23 PM

Kiwi Players Will Come On India Tour Not Rohit Gill But This Player Will Be Captain Vice Captain Team India Came Forward For 3 ODIs 2

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) का अगले महीने से शेड्यूल काफी व्यस्त होने वाला है। एशिया कप के बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज खेलेगी। इसके साथ ही न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भी भारत का दौरा करेगी। ये सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम होगी।

भारतीय टीम (Team India) और न्यूजीलैंड टीम के बीच अगले साल की शुरुआत में तीन मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन किया जाएगा। जहां पर रोहित शर्मा और शुभमन गिल के स्थान पर कप्तान और उप-कप्तान पद टीम इंडिया के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज को सौंपा जा सकता है। कौन हो सकता है न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का कप्तान और उप-कप्तान?

Team India न्यूजीलैंड के साथ खेलेगी वनडे सीरीज

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) और न्यूजीलैंड टीम के बीच में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। ये सीरीज अगले साल की शुरुआत में खेली जाएगी। सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी, दूसरा मैच 14 जनवरी और श्रृंखला का तीसरा मैच 18 जनवरी को खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम को कप्तान नया वनडे कप्तान मिल सकता है। रोहित शर्मा के स्थान पर बीसीसीआई युवा खिलाड़ी पर भरोसा जता सकती है।

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, इन 4 खिलाड़ियों को किया गया ड्रॉप

श्रेयस अय्यर बन सकते हैं Team India के कप्तान

भारतीय टीम के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने वनडे फॉर्मेंट में टीम के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया है। हाल ही में रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि बीसीसीआई रोहित शर्मा के बाद श्रेयस अय्यर को टीम का कप्तान बना सकती है। भारत को अगले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेलनी है, जहां पर श्रेयस को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। वहीं, ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया का उप-कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।

ईशान किशन की हो सकती है Team India में वापसी

भारतीय टीम और न्यूजीलैंड टीम के बीच में खेली जाने वाली तीन मैचों की सीरीज में ईशान किशन की टीम में वापसी हो सकती है। बीसीसीआई ने खिलाड़ी को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में स्थान दे दिया है। अब बल्लेबाज को बतौर टीम की स्क्वाड में भी खेलने का मौका मिल सकता है। स्क्वाड की बात करें तो ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल को टॉप ऑर्डर की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी का मौका मिलेगा। वहीं, श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के लिए नंबर-4 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। इस सीरीज में केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर टीम में स्थान मिल सकता है। ऋषभ पंत को लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में गौतम गंभीर विकेटकीपर के दूसरे ऑप्शन के तौर पर देख सकते हैं। साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान उन्हें वनडे में प्लेइंग-11 में स्थान नहीं मिला था।

मोहम्मद शमी की हो सकती है Team India में वापसी

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या के साथ ही रवींद्र जडेजा, रियान पराग और हर्षित राणा को मौका मिल सकता है। वहीं, बतौर गेंदबाज कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती टीम में नजर आ सकते हैं। इस सीरीज में मोहम्मद सिराज को आराम दिया जा सकता है और मोहम्मग शमी की वापसी कराई जाने की उम्मीद है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ संभावित भारतीय स्क्वाड (Team India)-

ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, रियान पराग, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।

न्यूजीलैंड का भारत दौरा वनडे सीरीज

मैचतारीखमैदानसमय
1st ODIरविवार, 11 जनवरी 2026वडोदरादोपहर 1:30
2nd ODIबुधवार, 14 जनवरी 2026राजकोटदोपहर 1:30
3rd ODIरविवार, 18 जनवरी 2026इंदौरदोपहर 1:30

डिसक्लेमर- न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले साल होने वाली वनडे सीरीज के लिए अभी टीम (Team India) का ऐलान नहीं हुआ है। ये टीम एक्सपर्ट्स से बातचीत के बाद लिखी गई है। इसमें बदलाव पूरी तरह से संभव हैं।

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, Kane Williamson बाहर, 20 खिलाड़ियों को जगह, पाकिस्तानी भी लिस्ट में शामिल

Tagged:

shubman gill IND vs NZ team india Rohit Sharma shreyas iyer hardik pandya bcci
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

न्यूजीलैंड और भारत के बीच में वनडे सीरीज 11 जनवरी 2026 से खेली जाएगी।

वर्तमान में रोहित शर्मा वनडे में टीम इंडिया के कप्तान हैं।