Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच 9 मार्च को दुबई में खेला जाना है। टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की टीमें खिताबी जंग के लिए आमने-सामने होंगी। इन दोनों टीमों की भिड़त को देखकर फैंस को साल 2019 के 9 जुलाई के मुकाबले का डर सताने लगा है। रोहित एंड कंपनी (Rohit Sharma) को जीत से रोकने के लिए कीवी टीम का एक खिलाड़ी फाइनल में रोड़ा बन सकता है। साल 2019 में इसी प्लेयर ने न सिर्फ टीम इंडिया को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था, बल्कि प्लेयर ऑफ द मैच भी रहा था।
ये खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया के लिए मुसीबत
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/07/fUQi89DRw1oIVQjPeZuu.png)
हम जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का फाइनल 9 मार्च को खेला जाना है। जहां पर रोहित सेना (Rohit Sharma) का सामना न्यूजीलैंड टीम से है। कीवी टीम पिछले मैच में साउथ अफ्रीका को 50 रनों से हराकर फाइनल खेलने आ रही है। लेकिन न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ी मैट हेनरी एक बार फिर आईसीसी इवेंट में टीम इंडिया का रास्ता रोक सकते हैं। मैट हेनरी न्यूजीलैंड टीम के धाकड़ गेंदबाज हैं। खिलाड़ी ने टूर्नामेंट के हर मैच में विकेट लेकर विरोधी टीमों को परेशान किया है। मैट हेनरी पहले भी भारतीय टीम से जीत छीन चुके हैं।
पिछली बार 9 जुलाई को किया था परेशान
न्यूजीलैंड के गेंदबाज मैट हेनरी ने टीम इंडिया को आईसीसी वनडे विश्वकप 2019 के सेमीफाइनल से बाहर किया था। खिलाड़ी ने मैच में 3 अहम विकेट लिए थे। मैट हेनरी (Matt Henry) ने केएल राहुल और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को 1-1 रन पर आउट किया था। फिर गिरते विकेट्स के बीच पारी को संभाल रहे दिनेश कार्तिक भी मैट हेनरी ने 25 गेंदें खेलकर 6 रन बनाकर सेट होने के बाद पवेलियन भेजा था। इन अहम विकेट्स के चलते ही खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच भी दिया गया था।
टीम इंडिया के खिलाफ हेनरी का खास है रिकॉर्ड
कीवी गेंदबाज मैट हेनरी को टीम इंडिया के खिलाफ गेंदबाजी रास आती है। हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लीग मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम के खिलाफ खिलाड़ी ने 5 विकेट लिए थे। मैट हेनरी ने 8 ओवर में 42 रन खर्च करके 5 विकेट झटके थे। खिलाड़ी ने शुभमन गिल, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और शमी को आउट किया था।
वहीं, टीम इंडिया के खिलाफ मैट हेनरी ने कुल 11 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 21 विकेट लिए हैं। वहीं, खिलाड़ी ने चैंपियंस ट्रॉफी में भी अच्छा परफॉर्म किया है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2, बांग्लादेश के खिलाफ एक और टीम इंडिया के खिलाफ 5 विकेट चटकाए थे। साथ ही खिलाड़ी ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो विकेट लिए थे।
ये भी पढ़ें- आकाश चोपड़ा ने चुनी भारत की प्लेइंग XI, इस मैच विनर खिलाड़ी को ही कर दिया बाहर, बेंच पर बैठने वाले को दी तवज्जो
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड की नाक में दम करने वाले इस खिलाड़ी पर आया काव्या मारन का दिल, रातों-रात करोड़ों की कीमत देकर बुलाया भारत