आकाश चोपड़ा ने चुनी भारत की प्लेइंग XI, इस मैच विनर खिलाड़ी को ही कर दिया बाहर, बेंच पर बैठने वाले को दी तवज्जो
Published - 07 Mar 2025, 06:38 AM

Aakash Chopra: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 क्या होगी ? इस पर सभी निगाहें टिकी हुई है. भारतीय कप्तान खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड के साथ किस इकादश के साथ उतरेंगे. इस पर अभी कुछ नहीं कहा जाता है उसका खुलासा तो मैच से चंद मिनटों पहले होगा. लेकिन, उससे पहले टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग-11 को ये बड़ी सलाह दी है.
Aakash Chopra ने टीम के कॉम्बिनेशन को लेकर क्या कहा ?
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/07/pi3aNaRHomQMm7M4up7Y.jpg)
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल मुकाबले खेला जाना है. लेकिन, उससे पहले बड़ा सवाल यह है कि क्या खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया के एकादश में बदलाव देखने को मिल सकता है. रोहित शर्मा का कॉम्बिनेशनल क्या होगा? इस पर सभी की निगाहें रहने वाली है.
वहीं कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भारत को उसी कॉम्बिनेशन के साथ खेलने की सलाह दी है. हालांकि उन्होंने प्लेइंग-11 में बदलाव को लेकर कुछ सलाह दी है. उन्होंनवे वरूण को टीम बनाए रखने को कहा हैं कि उन्होंने सेमीफाइनल में 2 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेटे ली थी. वहीं आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,
''भारत के पास स्पिनर के रूप में वरूण और वाशिंगटन सुंदर का विकल्प है. वरूण को खिलाया जा सकता है. वही सुंदर के भी टीम में शामिल करने के बारे में विचार किया जा सकता है. क्योंकि, विपक्षी टीम में बाएं हाथ के बहुत सारे बल्लेबाज है.''
''अर्शदीप सिंह को मिलना चाहिए चांस''
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत अभी तक एक पेसर यानी मोहम्मद शमी के साथ ही मेदान पर उतरा है. जबकि दूसरे तेज गेंदबाज के रूप में हार्दिक पांड्या ने शमी का साथ निभाया है. लेकिन, बाएं हाथ के घातक गेंदबाज अर्शदीप सिंह को अभी तक मोका नहीं मिल पाया है. हालांकि लीग स्टेज में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला जाने वाला था.
उस मैच से पहले आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा था कि अर्शदीप सिंह को शामिल किया जाना चाहिए और मोहम्मद शमी को आराम दिया जाए. क्या ऐसा फाइनल में देखने को मिल सकता है. अगर, ऐसा होता है तो आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणी सटीक साबित हो सकती है.
आकाश चोपड़ा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के लिए चुनी प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेसय अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह.
यह भी पढ़े: बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे खेलने के लिए तैयार टीम इंडिया, मिले नए कप्तान और उपकप्तान
Tagged:
IND vs NZ Champions trophy 2025 Varun Chakaravarthy Arshdeep Singh aakash chopra