पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच खेली जा रही पांच टी-20 सीरीज़ का तीसरा मुकाबला मेहमान टीम के हक में रहा. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए तीसरे मुकाबले को न्यूज़ीलैंड ने 4 रन से अपने नाम कर लिया और सीरीज़ में 2-1 पर पहुंच गई. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कीवी टीम ने 163 रन का स्कोर खड़ा किया जवाब में पाकिस्तान की टीम 159 पर ही सिमट गई. कीवी टीम के घातक बल्लेबाज़ ने दमदार पारी खेलते हुए पाकिस्तान टीम के गेंदबाजों को पानी- पानी कर दिया और अपने बल्ले से जमकर रन बरसाए.
पाकिस्तानी गेंदबाज़ों ने भरे पानी
दरअसल न्यूज़ीलैंड के कार्यवाहक कप्तान टॉम लैथम ने शानदार पारी खेली. उनकी दमदार पारी के आगे पाकिस्तान का बॉलिंग अटैक पानी भरता हुआ नज़र आया. टॉम लैथम ने बतौर सलामी बल्लेबाज़ इस मैच में 49 गेंद में 64 रन का पारी खेली. उन्होंने 2 छक्के और 7 चौके भी जड़े. टॉम लैथम की घातक बल्लेबाज़ी के दम पर न्यूज़ीलैंड ने मुकाबले को अपने नाम कर लिया. जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान इस सीरीज़ में 2-1 से आगे है.
काम नहीं आई इफ़्तिखार की पारी
164 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी मेहमान टीम के सलामी बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान ने 6 रन की पारी खेली. वहीं बाबर आज़म ने 1 रन बनाए. लेकिन इस मैच में 8वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए इफ़्तिखार अहमद ने अपनी दमदार पारी का जलवा दिखाते हुए 24 गेंद में 60 रन ठोक दिए. उनकी इस पारी में 6 छक्के और 3 चौके शामिल थे. उन्होंने 250 के स्ट्राइक रेट रन बनाया लेकिन उनकी आतिशी पारी भी पाकिस्तान को जीत नहीं दिला सकी.
गेंदबाज़ों ने भी किया दमदार प्रदर्शन
कीवी टीम के बल्लेबाज़ो के अलावा गेंदबाज़ी आक्रमण भी काफी शानदार रहा. पिछले मैच में हैट्रिक विकेट लेने वाले मैट हेनरी को एक सफलता मिल पाई. ऐडम मिल्न ने 4 ओवर के स्पेल में 37 रन खर्च किए. वहीं रचिन रविंद्र ने 3 ओवर के स्पेल में 28 रन खर्च कर 2 विकेट झटक लिए. जीमी निशम ने सबसे ज़्यादा तीन विकेट झटक कर पाकिस्तान की कमर तोड़ दी. पाकिस्तान के गेंदबाज़ों को इस मैच में ज्यादा सफलता नहीं मिल सकी. हारिस रउफ और शाहीन शाह अफरीदी ने 2-2 विकेट चटकाए.