बीसीसीआई के पूर्व चयनकर्ता किरण मोरे (Kiran More) ने भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांडया की बॉलिंग को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. हार्दिक इन दिनों चर्चा का विषय में बने हुए हैं. क्योंकि, उन्हें आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है. वह बल्ले और गेंद के साथ अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. हार्दिक में आईपीएल 2020 में शानदार प्रदर्शन किया था. जिसकी वजह से गुजरात चैंपियन बनने में सफल रही.
Kiran More ने हार्दिक के गेंदबाजी पर कही ये बात
हार्दिक पांड्या को इस साल उनके शानदार प्रदर्शन के लिए याद किया जा रहा है. क्योंकि उन्होंने आईपीएल 2022 में कमाल की कप्तानी करते हुए बल्ले और गेंद के साथ खुलकर हाथ आजमाए. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में बेहतरीन पारियां खेलीं. जिसके बाद उन्हें आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का कप्तान बना दिया गया है. वहीं, पूर्व चयनकर्ता किरण मोरे (Kiran More) ने उनके बॉलिंग एक्शन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी हैं
'हार्दिक पांड्या ने बड़ौदा में मेरी अकादमी में बल्लेबाज लेग स्पिनर के रूप में शुरुआत की. वह नेट्स पर जमकर मेहनत करते थे जो, सबसे लिए सप्राइज था. वह डेल स्टेन के बारे में पूछते 'यह तेज गेंदबाज कौन है जो 135-140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करता है, उसके बाद उन्होंने डेल स्टेन के गेंदबाजी एक्शन को दोहराने की कोशिश की, और वहीं से उनकी गेंदबाजी यात्रा शुरू हुई.'
ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में हार्दिक ने किया था कमाल
पूर्व चयनकर्ता किरण मोरे (Kiran More) ने लराउंडर हार्दिक पांडया (Hardik Pamdya) की तारीफ की है. ओटीटी प्लेफॉर्म पर 'आर्किटेक्ट्स इन व्हाइट' के नाम से एक डॉक्यूमेंट्री रिलीज हुई है. जो भारत और इग्लैड के बीच खेली गई 2021 सीरीज पर आधारित है.
श्रृंखला के तीसरे मैच में हार्दिक ने 2018 में ट्रेंट ब्रिज टेस्ट के दौरान भारत की एक बड़ी जीत में 5 विकेट लिए थे. हार्दिक ने अब तक अपने करियर में 11 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 17 विकेट लिए लेकर उन्होंने 937 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में उनका सर्वश्रेष्ठ 5/28 है. यह कारनामा उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ किया था.
हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन पर होगी सबकी नजरें
हार्दिक को आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है. इस दौरे के बाद यह तय हो जाएगा कि वह इस साल होने वाले टी20 विश्व कप में शामिल होंगे या नहीं. क्योंकि उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई T20I श्रृंखला में,बल्ले से 117 रन बनाए. गेंदबाजी में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले. जिसकी वजह से हार्दिक एक भी विकेट नहीं ले पाए. लेकिन अब यकीनन हार्दिक यदि ऐसे ही प्रदर्शन करते रहे, तो उन्हें टीम इंडिया की कप्तानी भी मिल सकती है।