VIDEO: छक्के-चौके की बारिश करने वाले कीरोन पोलार्ड आज पहली ही गेंद पर हुए आउट, जिसने देखा नजारा रह गया हैरान

author-image
Rahil Sayed
New Update
Kieron Pollard wicket

वेस्ट इंडीज़ की टीम के दिग्गज ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) की अगुवाई में, भारत 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेलने और 3 मैचों की T20I सीरीज़ खेलने आई है. आज अहमदाबाद में भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच वनडे सीरीज़ का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें भारत ने वेस्ट इंडीज़ को पहली पारी में  महज़ 176 रन पर ही ऑलऑउट कर दिया. एक-दो खिलाड़ियों को छोड़कर आज वेस्ट इंडीज़ के सभी बल्लेबाज़ों ने काफी निराश किया और सबसे ज़्यादा निराश तो टीम के कप्तान किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने किया, जब वह यूजी चहल की पहली गेंद पर ही क्लीन बोल्ड हो गए.

गैरज़िम्मेदाराना शॉट खेलकर ऑउट हुए Kieron Pollard

https://twitter.com/KohlifiedGal/status/1490258316408201216

वेस्टइंडीज़ की पारी के 20वें ओवर में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाज़ी की कमान जादुई लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के हाथों में दी. यूजी चहल अपने स्पेल का पहला ओवर डाल रहे थे. जिसमें उन्होंने आते ही पहले घातक बल्लेबाज़ निकोलस पूरन को ओवर की तीसरी गेंद पर ऑउट कर पवेलियन भेज दिया.

इसके बाद अहमदाबाद के मैदान में बल्लेबाज़ी करने उतरे वेस्टइंडीज़ टीम के कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard). जिनसे दर्शकों को काफी उम्मीद थी. हालांकि इस बात का सबको अंदाज़ा है कि पोलार्ड शुरू में स्पिन गेंदबाज़ी के खिलाफ फंसते हैं. लेकिन चाहे स्पिन गेंदबाज़ी हो या फास्ट, पोलार्ड शुरू में आकर पहले कुछ गेंद खेलकर पिच को भांपते हैं और फिर अपने असली रंग में आकर लंबे-लंबे छक्के लगाते हैं.

लेकिन आज भारत और वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सीरीज़ के पहले मुकाबले में ऐसा नहीं हुआ. ऐसा लगा ये वो पोलार्ड (Kieron Pollard) नहीं हैं जिसको हम सब जानते हैं. कीरोन पोलार्ड ने आते ही पारी की पहली गेंद पर चहल को लंबा हिट मारना चाहा. ऐसा करने में पोलार्ड बखूबी चूके. वह चहल की गुगली गेंद को समझ नहीं पाए और गेंद सीधा जाकर ऑफ स्टंप पर लगी. ठीक इससे एक गेंद पहले ही पूरन ऑउट होकर पवेलियन गए थे. खेल को परखने के समय में पोलार्ड ने एक गैरज़िम्मेदाराना शॉर्ट खेलकर अपनी विकेट गंवा दी.

जिस समय टीम को उनकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत थी उस समय पोलार्ड (Kieron Pollard) अपनी विकेट फेंककर चलते बने. पोलार्ड को अपने अनुभव को दिखाकर पारी को संभालने की ज़रूरत थी लेकिन उन्होंने इसका विपरीत ही किया. इस गैरज़िम्मेदाराना शॉट की वजह से पोलार्ड की काफी आलोचना भी की जा रही है.

179 पर किया वेस्ट इंडीज़ को ऑलआउट

Ind vs WI 1st odi 2022

भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज़ के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने गेंद से बहुत ही ज़बरदस्त परफॉरमेंस करके दिखाई है. भारत ने केवल 43.5 ओवर में ही वेस्टइंडीज़ की पारी समाप्त कर दी. भारत ने 176 रन के अंदर-अंदर ही मेहमान टीम के सभी खिलाड़ियों को ऑउट कर दिया. ऐसे में भारत को सीरीज़ का पहला मुकाबला जीतने के लिए केवल 177 रन की दरकार है.

आपको बता दें कि, भारत की तरफ से तकरीबन सभी गेंदबाज़ों ने आज अच्छा प्रदर्शन किया है. युजवेंद्र चहल ने अपने स्पेल में 4 विकेट चटकाए और इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बार फिर अपने प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया. वहीं चोट से रिकवर कर टीम में वापसी कर रहे वॉशिंगटन सुंदर ने भी आज 3 बहुमूल्य विकेट झटकाए.

आज भारत की स्पिन गेंदबाज़ी ने सबको काफी प्रभावित किया है. इसके अलावा अगर तेज़ गेंदबाज़ी की बात करें तो, प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 जबकि मोहम्मद सिराज ने भी एक विकेट चटकाया है. बहरहाल, भारतीय टीम की गेंदबाज़ी आज टॉप की रही है. उम्मीद करते हैं कि भारतीय टीम आसानी से 177 रन का लक्ष्य पूरा करले और सीरीज़ में 1-0 से बढ़त लेने में कामियाब रहे.

Yuzvendra Chahal Kieron pollard IND vs WI IND vs WI 1st ODI 2022 IND vs WI 2022 ODI series