एक वक्त की रोटी खाकर गुंडों के बीच गुजरा बचपन, बेहद दर्दनाक रही पोलार्ड के क्रिकेटर बनने से पहले की जिंदगी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
VIDEO: कीरोन पोलार्ड ने T10 ब्लास्ट में डाली गजब की ऑफ़ स्पिन बॉल, बल्लेबाज हुआ क्लीन बोल्ड

Kieron Pollard: क्रिकेट की दुनिया में नाम और रुतबा कमाना कोई आसान बात नहीं है, इसे हासिल करने के लिए खिलाड़ियों को कई चुनौतियों और परीक्षाओं को पार करना पड़ता है। इन्हीं कठिन चुनौतियों और परिक्षाओं को पार कर कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने क्रिकेट जगत पर खूब नाम और रुतबा कमाया है। कीरोन पोलार्ड का नाम टी20 क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में शुमार हैं. लेकिन, क्रिकेट जगत में नाम कमाना कीरोन के लिए आसान नहीं था। उनके 35वें जन्मदिन पर हम आपको बताने जा रहे हैं पोलार्ड के स्ट्रगल की कहानी...

एक वक्त रोटी खाकर Kieron Pollard ने किया गुजारा

Nicholas Pooran Appointed as WI Captain After Kieron Pollard

गुरुवार यानि 12 मई 2022 को कीरोन पोलार्ड अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। विश्व भर में कीरोन को किसी भी प्रकार के परिचय की जरूरत नहीं है, लेकिन उनके लिए इतना बेहतरीन क्रिकेटर बनना बिल्कुल भी आसान नहीं रहा है। जब कीरोन का जन्म हुआ, उसके बाद ही उनकी पिता उन्हे और उनकी माता को अकेले छोड़कर चले गए।  इसके बाद कीरोन की परवरिश उनकी माँ ने अकेले की और उनके घर की हालत ऐसे नहीं थी कि वह तीन वक्त की रोटी भी खा सके। जिसकी वजह से  पोलार्ड और उनकी मां को एक वक्त की रोटी खाकर गुजारा करना पड़ता था।

गुंडों के बीच हुआ Kieron Pollard का पालन-पोषण

kieron pollard retirement

अपकों बता दें कि कीरोन पोलार्ड ने अपना बचपन पोर्ट ऑफ स्पेन के टकारिगुआ इलाके में हुआ, जहां पर गुंडों और अपराधियों का हमेशा साया हमेशा रहता था। इस इलाके में आए दिन हत्या, लूट-मारपीट,ड्रग्स और गांजा जैसे अपराध होते थे। ऐसी जगह पर रहने के बावजूद उन पर कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने कड़ी मेहनत करके इतना नाम और रुतबा कमाया।

पोलार्ड एक इंटरव्यू में खुद इस बात का खुलासा किया था कि वह अपने आसपास जुर्म को देखते हुए भी मेरा ध्यान कभी नहीं भटका और उन्होंने  15 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलने के लिए मेहनत करनी शुरू कर दी। टी-20 फॉर्मेट में कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) के नाम कुल 11,571 रन दर्ज हैं।

Kieron pollard