वेस्टइंडीज़ टीम के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी के साथ-साथ अपनी फ़ास्ट मीडियम गेंदबाज़ी के लिए भी बखूबी जाने जाते हैं. पोलार्ड की ताबरतोड़ बल्लेबाज़ी के सामने कोई भी गेंदवबाज़ नहीं टिक पाता. वहीं वह अपनी धीमी गति की गेंदबाज़ी से बड़े से बड़े बल्लेबाज़ को ऑउट रखने का भी दम रखते हैं. लेकिन क्या आपने इस दिग्गज खिलाड़ी (Kieron Pollard) को ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़ी करते देखा है? नहीं, तो आइये हम आपको दिखाते हैं.
Kieron Pollard ने कैरेबियाई टूर्नामेंट ने डाली ऑफ़ स्पिन
. @KieronPollard55 proves he can be lethal, even while bowling off-spin! 😱
— FanCode (@FanCode) February 27, 2022
📺 Watch the best moments from this Dream11 Trinidad T10 Blast match on #FanCode 👉 https://t.co/c8dKvIy6GE pic.twitter.com/rLxI0OYTpu
दरअसल, इस समय वेस्टइंडीज़ में त्रिनिडाड टी10 ब्लास्ट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) स्कार्लेट आइबस स्कॉर्चर्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और साथ ही उनके कप्तान भी हैं. इस टूर्नामेंट में स्कार्लेट आइबस स्कॉर्चर्स और सोका किंग के मुकाबले के दौरान कीरोन पोलार्ड की गेंदबाज़ी में ऐसा बदलाव देखने को मिला, जिसे देख सब दंग रह गए.
पोलार्ड वैसे तो राइट आर्म मीडियम फ़ास्ट गेंदबाज़ हैं, लेकिन इस मैच में पोलार्ड ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़ी करते हुए दिखाई दिए. सोने पर सुहागा तब हुआ जब कीरोन पोलार्ड को ऑफ स्पिन गेंदबाज़ी करते के दौरान विकेट मिला. आपको बता दें कि, स्कार्लेट आइबस स्कॉर्चर्स और सोका किंग के मुकाबले का आयोजन 27 फरवरी को ब्रायन लारा स्टेडियम में हुआ था. जिसमें विंडीज़ टीम के स्टार ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने एक ही ओवर बतौर ऑफ़ स्पिनर डाला था और विकेट भी चटकाया था. उन्होंने सोका किंग केएल जुलिएन नाम के बल्लेबाज़ को क्लीन बोल्ड किया था. सोशल मीडिया पर पोलार्ड का यह नया अवतार जमकर वायरल हो रहा है.
कीरोन पोलार्ड का अंतरराष्ट्रीय करियर
वेस्टइंडीज़ के मौजूदा कप्तान कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में खूब नाम कमाया है. हालांकि इन्होने आज तक अपनी टीम का टेस्ट क्रिकेट में प्रतिनिधित्व नहीं किया है, लेकिन इनको व्हाइट बॉल क्रिकेट का अच्छा खासा अनुभव हैं. कीरोन पोलार्ड ने एकदिवसीय क्रिकेट में विंडीज़ टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए कुल 123 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 13 अर्धशतक और 3 शतक की मदद से 2706 रन बनाए हैं. वहीं अगर गेंदबाज़ी की बात करें, तो इन्होंने वनडे क्रिकेट में कुल 55 विकेट चटकाए हैं.
वहीं अगर क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट T20 की बात करें तो, कीरोन पोलार्ड ने इंटरनेशनल T20 क्रिकेट में अब तक कुल 101 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 135.1 के ज़बरदस्त स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 1569 रन बनाए हैं और 6 अर्धशतक भी जड़े हैं. साथ ही इनका बेस्ट बैटिंग स्कोर T20I में नाबाद 75 रन है. वहीं गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने T20I में 42 विकेट लिए हैं और इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन T20 इंटरनेशनल में 4/25 है.