West Indies women's cricket team

आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्डकप (ICC Women’s WC 2022) का आगाज़ अब से कुछ ही दिनों में होने वाला है. सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां विश्व कप के लिए लगभग कर रही हैं. न्यूज़ीलैंड में होने वाला ये वर्ल्ड कप पिछले साल होने वाला था लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसको स्थगित कर दिया गया था. शुक्रवार 4 मार्च से ये टूर्नामेंट न्यूज़ीलैंड और वेस्टइंडीज़ के मैच के साथ शुरू होगा. ऐसे में अब इस विश्वकप को लेकर सबसे बड़ी खबर ये सामने आ रही है कि वेस्टइंडीज़ महिला क्रिकेट टीम ने अपने वर्ल्डकप (ICC Women’s WC 2022) स्क्वाड की घोषणा कर दी है.

वेस्टइंडीज़ महिला टीम ने की अपने ICC Women’s WC 2022 स्क्वाड की घोषणा

West indies team for ICC Women's WC 2022

आपको बता दें कि, वेस्टइंडीज़ महिला क्रिकेट टीम ने अपने 15 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा वर्ल्डकप (ICC Women’s WC 2022) के लिए कर दी है. जिसका कप्तान टीम की दिग्गज खिलाड़ी स्टैफनी टेलर को बनाया गया है और इस मेगा इवेंट के दौरान इनकी डेप्युटी की ज़िम्मेदारी अनीसा मोहम्मद को सौंपी गई है.

ग़ौरतलब है कि इस 15 सदस्यीय टीम में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है जो अपना पहला विश्वकप खेल रहे हैं. इस सूची में शिनेले हेनरी, रशादा विलियम्स, करिश्मा रामचरक, चेरी एन फ्रेसर और आलिया अलीने का नाम शुमार है.

ICC Women’s WC 2022 के लिए वेस्टइंडीज़ का स्क्वाड: स्टैफनी टेलर (कप्तान), अनीसा मोहम्मद, आलिया अलीने, शिमेन कैम्पबल, शामिल कॉनेल, ड्रींडा डॉटिन, एफी फ्लेचर, चेरी एन फ्रेसर, शिनेल हेनरी, काइसिया नाइट, हेली मैथ्यूज, शीडीन नेशन, करिश्मा रामचरक, शकीरा सेलमान और रशादा विलियम्स.

टीम के सेलेक्शन को लेकर ब्राउन जॉन ने कही बड़ी बात

West indies team for ICC Women's WC 2022

वेस्टइंडीज़ महिला क्रिकेट टीम के चयनकर्ता एन ब्राउन जॉन ने टीम के सिलेक्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है, उनका मानना है कि टीम में अनुवभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा बैलेंस है. सेलेक्टर एन ब्राउन जॉन ने कहा कि,

“इस टीम में युवा और अनुभव का अच्छा मिश्रण है। एमी फ्लेचर की वापसी से हमारी गेंदबाजी और मजबूत हुई है, क्योंकि वो एक वर्ल्ड क्लास लेग स्पिनर हैं. इसके अलावा हमारी टीम में अनीसा मोहम्मद भी हैं जो अपना पांचवां वर्ल्ड कप खेल रही हैं. वो युवा खिलाड़ियों को काफी अच्छी तरह से गाइड कर सकती हैं। हमारी टीम में पांच ऐसी खिलाड़ी भी हैं जिनका ये पहला वर्ल्ड कप होगा.”

बता दें कि एमी फ्लेचर एक दिग्गज लेग स्पिनर गेंदबाज़ हैं, वे अपनी जादुई गेंदों से किसी भी बल्लेबाज़ को चकमा देने में सक्षम रहती हैं. वह मैटरनिटी लीव के चलते खेल से दूर थी. लेकिन उन्होंने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में टीम में वापसी की थी, और अब वह टीम के वर्ल्डकप (ICC Women’s WC 2022) स्क्वाड में भी शामिल हैं.