VIDEO: मुंबई इंडियंस ने खींची कीरोन पोलार्ड की टांग, सोशल मीडिया पर शेयर किया मजेदार पोस्ट

Published - 01 Feb 2022, 07:57 AM

Kieron Pollard

वेस्टइंडीज़ और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की T20 सीरीज़ समाप्त हो गई है, जिसमें कीरोन पोलार्ड (kieron pollard) की वेस्टइंडीज़ टीम की जीत हुई है. इस श्रृंखला में दोनों टीमों के बीच ज़बरदस्त कॉन्टेस्ट देखने को मिला लेकिन अंत में बाज़ी वेस्टइंडीज़ ने मार ली. बता दें कि श्रृंखला का आखिरी और निर्णायक मुकाबला बारबाडोस में खेला गया था. जो वेस्टइंडीज़ ने 17 रनों से जीत लिया और 3-2 से सीरीज़ अपने नाम कर ली. वहीं इंग्लैंड द्वारा लगातार खराब प्रदर्शन करने के चलते उनके फैंस उनसे खासा नाराज़ हैं. हालांकि वेस्टइंडीज़ के कप्तान कीरोन पोलार्ड (kieron pollard) की आईपीएल फ्रैंचाइज़ी मुंबई इंडियंस वेस्टइंडीज़ के सीरीज़ जीतने के बाद, पोलार्ड से मस्ती करती हुई नज़र आई.

Kieron Pollard के साथ की मस्ती

View this post on Instagram

A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)

वेस्टइइंडीज़ का प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ इस T20 श्रृंखला में काफी कमाल का रहा है. उन्होंने अपने इस शानदार प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया है. हालांकि वेस्टइंडीज़ के कप्तान कीरोन पोलार्ड (kieron pollard) की आईपीएल फ्रैंचाइज़ी कभी-भी उनके साथ मस्ती-मज़ाक करने का मौका नहीं छोड़ती.

दरअसल, वेस्टइंडीज़ के T20 सीरीज़ जीतने के बाद, पांचवे और निर्णायक मुकाबले के कीरोन पोलार्ड पोस्ट मैच इंटरव्यू के दौरान कीरोन पोलार्ड गाते हुए नज़र आए. जोकि दर्शकों को काफी पसंद आया. ऐसे में उनकी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस को भी उनसे मज़ाक करने की सूझी.

आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने दिग्गज ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड (kieron pollard) की एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वह पोस्ट मैच इंटरव्यू में गाते हुए नज़र आ रहे हैं. मुंबई इंडियंस ने उस पोस्ट की केप्शन में लिखा कि, "पोली, आप मुंबई आ रहे हो!" इसका मतलब मुंबई पोलार्ड की टांग खींचते हुए कह रही थी कि आप बहुत अच्छा गांते हैं आपको सीधा मुंबई बुलाया जा रहा है.

6 फरवरी से शुरू होगा वेस्टइंडीज़ का भारत दौरा

ind vs wi

जैसा कि सब जानते हैं कि 6 फरवरी से भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच व्हाइट बॉल सीरीज शुरू होने जा रही है. जिसकी मेज़बानी भारत कर रहा है. बता दें कि, पहले भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज़ खेली जाएगी, जिसका आगाज़ 6 फरवरी से अहमदाबाद में हो रहा है. इस श्रृंखला के फ़ौरन बाद दोनों टीमों के बीच 16 फरवरी से 3 मैचों की T20I सीरीज़ भी खेली जाएगी.

वेस्टइइंडीज़ की टीम शानदार फॉर्म में चल रही है जबकि भारतीय टीम साउथ अफ्रीका से 3-0 से हारकर आ रही है. ऐसे में भारतीय टीम को काफी सावधानी बरतनी होगी और जो गलतियां दक्षिण अफ्रीका के सामने की, उनको वेस्टइंडीज़ के सामने सुधारना होगा. वरना वेस्टइंडीज़ जिस प्रकार की फॉर्म में चल रही है उनको हराना फिर काफी मुश्किल हो जाएगा.

कुछ इस तरह हैं दोनों टीमें

टीम इंडिया वनडे स्क्वाड: हित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज , प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान.

वेस्टइंडीज़ वनडे स्क्वाड: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), डैरेन ब्रावो, शमरह ब्रूक्स, ब्रैंडन किंग, फैबियन एलेन, नक्रमाह बोनर, जेसन होल्डर, शाई होप, निकोलस पूरन, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, हेडन वॉल्श.

टीम इंडिया T20I स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, ईशान किशन, ऋषभ पंत, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार ,आवेश खान, हर्षल पटेल.

Tagged:

ipl Kieron pollard Mumbai Indians IND vs WI 2022 WI vs ENG