वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। इसी के साथ उन्होंने अपने आईपीएल करियर का भी अंत कर दिया था, लेकिन क्रिकेट से जुड़े रहने और अपने जूननु को पूरा करने के लिए वह कुछ टी20 लीग में एक्टिव है। इन दिनों किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) कैरेबियाई सरजमीं पर खेली जा रही कैरेबियन प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League) में धमाल मचाते नजर आ रहे हैं। इसी दौरान 27 अगस्त को खेले गए मैच में उन्होंने बवाल ही काट दिया।
Kieron Pollard के बल्ले ने मचाई तबाही
27 अगस्त को ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स और सेंट किट्स एंड नीविस पेट्रियट्स के बीच कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 का 12वां मैच खेला गया, जिसमें किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) की अगुवाई वाली टीम ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर छह विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस दौरान खुद कप्तान किरोन पोलार्ड का प्रभावशाली प्रदर्शन देखने को मिला। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर उन्होंने गेंदबाजों की खूब कुटाई की।
जब टीम को 36 गेंदों पर जीत के लिए 59 रन की जरूरत थी, तो उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी खेल ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स की मुश्किलों को कम किया। 15वें ओवर में इज़हारुलहक़ नवीद की गेंदों पर उन्होंने चार छक्के लगाए, जिसमें से तीन सिक्स 100 मीटर से ज्यादा के थे। किरोन पोलार्ड ने 101 मीटर, 107 मीटर, 102 मीटर औरर 95 मीटर लंबे छक्के जड़े।
- 101 meter six.
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 28, 2023
- 107 meter six.
- 102 meter six.
- 95 meter six.
Kieron Pollard smashed 4 sixes in a single over - The brute force. pic.twitter.com/A6qzsynC8l
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
Kieron Pollard के टीम ने दर्ज की जीत
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट किट्स एंड नीविस पेट्रियट्स ने पांच विकेट गंवाकर 178 रन बनाए। जवाब में ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) और निकोलस पूरन की पारी ने टीम की नैय्या डूबने से बचा ली। 32 गेंदों पर निकोलस पूरन ने 61 रन जड़े, किरोन पोलार्ड ने 16 गेंद पर 37 रन की पारी खेली।
आखिरी में आंद्रे रसल ने 8 गेंदों में 23 रन जड़ टीम को जीत की दहलीज के पार पहुंचा दिया। ये ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स की इस सीजन की पहली जीत है। क्योंकि टीम का पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था और दूसरा मैच उसको 54 रन से गंवाना पड़ा।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा