बड़ी खबर: Kieron Pollard ने IPL से किया संन्यास का ऐलान, Mumbai Indians के लिए अब इस भूमिका में आएंगे नज़र

author-image
Rahil Sayed
New Update
Kieron Pollard Batting Coach of Mumbai Indians IPL 2023

Kieron Pollard: आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 अब समाप्त हो गया है. जिसके बाद अब एक बार फिर आईपीएल 2023 को लेकर चर्चा तेज़ हो गई है. सभी टीमों को आईपीएल गवर्निंग बॉडी ने 15 नवंबर तक खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज़ करने के लिए कहा है. क्योंकि 23 दिसंबर को कोची में आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा.

वहीं इससे पहले अब मुंबई इंडियंस के स्टार और अनुभवी ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड को लेकर बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है. पोलार्ड आईपीएल 2023 में एमआई के लिए एक नई भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे.

Kieron Pollard बने मुंबई इंडियंस के बैटिंग कोच

Kieron Pollard

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान रहे कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने आईपीएल से संन्यास लेने का एलान किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की सूचना अपने फैंस को दी है.

साथ ही उन्होंने उस पोस्ट में इस बात का भी खुलासा किया कि वह आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए बैटिंग सोच की भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे. पोलार्ड पिछले 13 साल से एमआई के साथ जुड़े हुए हैं. उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी के dam पर मुंबई को कई मैच जिताए हैं. इतना ही नहीं बल्कि पोलार्ड इस दौरान मुंबई इंडियंस के साथ 5 बार आईपीएल चैंपियन भी बने हैं.

ऐसा रहा पोलार्ड का आईपीएल करियर

Kieron Pollard

कायरन पोलार्ड ने आईपीएल में साल 2010 में मुंबई इंडियंस के लिए अपना डेब्यू मैच खेला था. जिसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. पोलार्ड ने एमआई के लिए खेले गए 13 आईपीएल सीज़न में कुल 189 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 28.7 के औसत और 147.3 करे ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 3412 रन बनाए हैं. जिसमें उनके बल्ले से 16 अर्धशतक देखने को मिले हैं. वहीं गेंदबाज़ी करते हुए भी पोलार्ड ने आईपीएल में 69 विकेट झटके हैं. बहरहाल, अब पोलार्ड बल्लेबाज़ी कोच की भूमिका में टीम की सहायता करते हुए नज़र आएंगे.

यह भी पढ़े: इंग्लैंड को विश्व कप जीताने वाले खिलाड़ी ने ECB से फोन पर की थी टीम में शामिल होने की सिफारिश, अब जाकर हुआ खुलासा

ipl Mumbai Indians mi Kieron pollard IPL 2023