NZ vs PAK: टी20 सीरीज के बीच पाकिस्तान के लिए आई बुरी खबर, खूंखार खिलाड़ी पर ICC ने ठोका जुर्माना
Published - 19 Mar 2025, 04:55 AM

Table of Contents
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के न्यूजीलैंड (NZ vs PAK) दौरे की शुरुआत किसी बुरे सपने से कम नहीं रही है। पहले दो मुकाबलों में करारी शिकस्त झेलने के बाद सलमान आग़ा की अगुवाई वाली टीम 2-0 से पिछड़ गई है। इस बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने उनके जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है। न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान (NZ vs PAK) दूसरे टी-20 मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय संघ ने टीम के स्टार खिलाड़ी पर भारी जुर्माना लगाया है।
पाकिस्तान टीम पर गिरी गाज
न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज (NZ vs PAK) में पाकिस्तान टीम बुरी तरह फ्लॉप हुई है। खराब प्रदर्शन के चलते सलमान आग़ा की टीम को शुरुआती दो मुकाबलों में शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा। मंगलवार को दोनों टीमों के बीच दूसरा टी-20 खेला गया, जिसे जीतकर कीवी टीम ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। हालांकि, इसके बाद आईसीसी ने पाकिस्तान टीम के एक खिलाड़ी को कड़ी सजा सुनाई है। मैच के दौरान दुर्व्यवहार करने की वजह से इस क्रिकेटर को जुर्माना झेलना पड़ा है।
इस वजह से लगा जुर्माना
पाकिस्तान (NZ vs PAK) की पारी के आठवें ओवर में खुशदिल शाह बल्लेबाजी कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने न्यूजीलैंड के गेंदबाज ज़कारी फ़ौल्कस को पीछे से टक्कर मार दी, जिसके बाद अंपायरों और मैच रेफरी जेफ ने उन पर “अत्यधिक बल के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क’ का आरोप लगाया। पाकिस्तान खिलाड़ी अपने इस जुर्म को स्वीकार कर चुके हैं, जिसकी वजह से आईसीसी ने उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लेने का फैसला किया है। ईसीसी आचार संहिता के लेवल 2 का उल्लंघन करने के लिए खुशदिल को मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना झेलना पड़ा है।
आईसीसी ने जारी किया बयान
आईसीसी ने बयान जारी करते हुए खुशदिल शाह पर जुर्माना लगने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि,
“खुशदिल को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायता कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.12 का उल्लंघन करते हुए पाया गया, जो किसी खिलाड़ी, खिलाड़ी सहायता कर्मी, अंपायर, मैच रेफरी या किसी अन्य व्यक्ति (अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान दर्शक सहित) के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क से संबंधित है.”
इसी के साथ बताते हुए चले कि खुशदिल शाह के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में तीन डिमेरिट अंक जुड़ गए हैं। 24 महीने की अवधि में 24 महीने की अवधि में यह उनका पहला अपराध है। मालूम हो कि अगर 24 महीने की अवधि में 4 या उससे अधिक डिमेरिट अंक जुड़ते हैं तो उसे निलंबन अंक में बदल दिया जाता है। 2 निलंबन अंक होने की वजह से खिलाड़ी को एक टेस्ट या दो टी20 या 2 वनडे के लिए बैन झेलना पड़ता है।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते ये 2 खिलाड़ी, लेकिन IPL का एक भी मैच नहीं करते मिस
यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस की इस बात को लेकर डरवाने सपने देख रही नीता अंबानी, IPL 2025 में कहीं बन ना जाए हकीकत
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर