पंजाब किंग्स ने दिया टीम इंडिया को ऋषभ पंत का बेस्ट रिप्लेसमेंट, केविन पीटरसन ने भी की जमकर तारीफ

Published - 27 Apr 2023, 12:42 PM

पंजाब किंग्स ने दिया टीम इंडिया को ऋषभ पंत का बेस्ट रिप्लेसमेंट, केविन पीटरसन ने भी की जमकर तारीफ

ऋषभ पंत: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की मैदान पर वापसी को लेकर अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। बताते चले कि पिछले साल दिसंबर के अंत में, दिल्ली से रुड़की जाते समय पंत एक भयानक कार दुर्घटना का शिकार हो थे। इसके बाद उनकी तीन सर्जरी हुई और तब से वह अपनी चोटों से उबर रहे हैं। चोट के चलते पंत पहले ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और आईपीएल जैसे मार्की टूर्नामेंट से चूक चुके हैं, और उनकी वापसी की कोई तारीख निर्धारित नहीं है। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने भारतीय टीम में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के विकल्प का नाम सुझाया हैं।

केविन पीटरसन इस खिलाड़ी को बताया Rishabh Pant का रिप्लेसमेंट

Kevin Pietersen statement on Rishabh Pant

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन का मानना है कि पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा को टीम इंडिया में ऋषभ पंत का बढ़िया रिप्लेसमेंट हो सकते हैं। केविन पीटरसन कहते हैं कि “पंजाब किंग्स के विकेटकीपर जितेश शर्मा भी कुछ खास हैं। मुझे लगता है कि अगर पंत कुछ समय के लिए बाहर हो जाते हैं तो वह भारत के लिए ऋषभ पंत की जगह ले सकते हैं।"

आपको बता दें कि सड़क हादसे से पहले ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा थे। हालाँकि दुर्घटना के कारण पंत अनिश्चित काल के लिए मैच से बाहर हो गए, लेकिन वे ODI और T20 टीम के प्रमुख सदस्य भी थे। उनकी अनुपलब्धता निश्चित रूप से तीनों प्रारूपों में भारतीय राष्ट्रीय टीम को नुकसान पहुँचा रही है। वो भी ऐसे साल में जब टीम इंडिया को दो बड़े आईसीसी इवेंट खेलने हैं। मालूम हो कि इस साल टीम इंडिया को वनडे वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है।

जितेश शर्मा का ऐसा रहा है करियर

इसके अलावा बात करें जितेश शर्मा की तो आईपीएल 2022 में डेब्यू करने के बाद से जितेश की फिनिशिंग स्किल्स की काफी तारीफ हुई है. शर्मा ने अपने पहले सीज़न (2022) में एक कीपर-बल्लेबाज के रूप में 163 की स्ट्राइक रेट से 234 रन बनाए। उन्होंने अपनी सात गेंद की पारी में चार छक्के लगाकर मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ अपनी आक्रमण क्षमता का प्रदर्शन किया। इस सीजन में अब तक उन्होंने सात पारियों में लगभग 150 के स्ट्राइक रेट से 145 रन बनाए हैं।

Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर