ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो चुका है. जिसे जीतने के लिए सभी 16 टीमों ने कमर कस ली है, इग्लैंड की टीम अपने टूर्नामेंट की शुरूआत 22 अक्टूबर से अफगानिस्तान के खिलाफ करने जा रही है, लेकिन इससे पहले इग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के विजेता की भविष्यवाणी कर डाली है साथ उन्होंने इस विश्व कप में शतक जड़ने वाले खिलाड़ी के नाम का भी खुलासा कर दिया है.
Kevin Pietersen ने इस टीम को बताया टी20 वर्ल्ड कप 2022 का विजेता
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के विजेता को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. उनके इस बयान से भारतीय फैंस की भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है, क्योंकि उन्होंने टीम इंडिया या ऑस्ट्रेलिया को नहीं बल्कि अपनी टीम इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप 2022 का विजेता बताया है. केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने बेटवे डॉट कॉम के लिए अपने कॉलम में कहा,
"इंग्लैंड की यह सफेद गेंद वाली टीम बिल्कुल शानदार है. वे वास्तव में बेहतर खेल रहे हैं. उन्होंने सभी आधारों को कवर कर लिया है, और मुझे लगता है कि वे पसंदीदा के रूप में आएंगे. उन्होंने पाकिस्तान में एक शानदार जीत दर्ज की थी (सात-मैच टी20 सीरीज) और जिस तरह से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अभ्यास मैच खेले हैं, उसमें वे बहुत आश्वस्त हैं. 2021 सीजन में खिताब की रेस में बाहर होने के बाद इंग्लैंड इस बार खिताब जीतेगा. न्यूजीलैंड ने पिछले साल इंग्लैंड को सेमीफाइनल में हराया था."
टी20 वर्ल्ड कप में ये भारतीय जड़ेगा शतक
क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में शतक लगाना उतना आसान नहीं जितना बल्लेबाज से अपेक्षा की जाती है, क्योंकि इस फॉर्मेंट में तेजी से रन बनाने होते हैं और आउट होने का जोखिम ज्यादा होता है. उसके बावजूद भी पीटरसन ने भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल पर भरोसा जताते हुए कहा,
'मैं राहुल को खेलते देखना पसंद करता हूं. मुझे लगता है कि वह इस समय दुनिया में नंबर 1 बल्लेबाज हैं. वह बिल्कुल शानदार हैं. मुझे लगता है कि वह बहुत ही प्रमाणिक तरीके से खेलते हैं.'
ये खिलाड़ी हो सकते हैं एक्स फैक्टर
क्रिकेट टीम एक्स फैक्टर खिलाड़ी होना बहुत जरूरी होता है. क्योंकि वो मुश्किल समय में अपने अच्छे प्रदर्शन से टीम तो जीत दिला सकता है. वहीं ऐसे में केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने उन खिलाड़ियों के नाम का खुलासा किया है जो "स्टोक्स फैक्टर" साबित हो सकते हैं. उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए अपने कॉलम लिखा,
'जब विपक्षी टीम अपनी तैयारी कर रही होगी, तो जिस व्यक्ति के बारे में सबसे ज्यादा चर्चा होगी, वह स्टोक्स हैं, क्योंकि वह जो कर सकते हैं. वह सबको पता है. आदिल राशिद के रूप में एक शानदार स्पिनर है, और उनकी बल्लेबाजी को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है.'