Kevin Pietersen ने PM Modi की जमकर की तारीफ, वजह जानकर आपको भी होगा गर्व

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Kevin Pietersen and PM Modi 1

इंग्लैंड पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने भारत के प्रधानमंत्री पीएम मोदी (PM Modi) की तारीफ की है. पीटरसन जंगलों में गैंडों के अवैध शिकार से बेहद परेशान हैं. दक्षिण अफ्रीका में जन्मे क्रिकेटर ने हुबोट के साथ मिलकर एक टीम बनाई है, जिसमें बिग बैंग यूनिको सोराई II (Big Bang Unico SORAI II) के सहयोग से उन्हें अवैध शिकार के खिलाफ लड़ाई में मदद मिलेगी. वर्ष 2018 में पीटरसन ने चैरिटी सोराई (Save Our Rhinos Africa & India) की स्थापना की थी, ताकि वह जानवरों की विलुप्त होती प्रजातियों और उनके अवैध शिकार के प्रति लोगों को जागरूक कर सकें.

PM MODI सरकार के मुरीद हुए Kevin Pietersen

https://twitter.com/KP24/status/1483652917882204161

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज़ ने शिकारियों से जानवरों की रक्षा के लिए उनकी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की है और उम्मीद है कि दुनिया देश से सबक लेगी. पीटरसन ने भारत में गैंडों के अवैध शिकार में तेज गिरावट की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और इस खतरे को रोकने में शामिल सभी लोगों को सलाम किया.

उन्होंने लिखा ब्रावो, पीएम नरेंद्र मोदी और भारत में भी जानवरों की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वाले सभी पुरुषों और महिलाओं को नमन. मैं उनमें से बहुत से मिला हूं और मैं आपका बहुत सम्मान करता हूं!

असम सरकार ने Kevin Pietersen का जताया आभार

भारत में अवैध शिकार करने बालों पर भारत में कार्रवाई की जाती है. जिससे केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) खुश हैं. भारत में गैंडों के अवैध शिकार को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए प्रयासों की भी जमकर तारीफ की है. वहीं उनके ट्वीट पर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने पीटरसन को उनके ट्वीट के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि भारत ने शिकारियों को कड़ा संदेश भेजने के लिए राइनो हॉर्न के अब तक के सबसे बड़े भंडार को नष्ट कर दिया है. असम में दुनिया में एक सींग वाले गैंडों की सबसे बड़ी आबादी है.

धन्यवाद @ KP24. हमारे पीएम @narendramodi से प्रेरित होकर हमने अवैध शिकार पर अंकुश लगाने के लिए आक्रामक कार्यक्रम शुरू किए हैं. शिकारियों और सिंडिकेट को एक कड़ा संदेश भेजने के लिए विश्व राइनो दिवस पर दुनिया में अब तक के सबसे बड़े राइनो हॉर्न के भंडार को जलाने और नष्ट करने पर हमें गर्व है, हिमंत ने ट्वीट कर केविन पीटरसन को इन सब बातों से अवगत कराया.

kevin pietersen