Kevin Pietersen: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के घातक तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर साल 2021 से कोहनी की चोट के चलते इंग्लैंड के लिए एक्शन में नज़र नहीं आ रहे थे. हालांकि उन्होंने अपनी चोट से रिकवर कर लिया था और वह बहुत जल्दी एक बार फिर मैदान में दिखने वाले थे.
लेकिन वह एक बार फिर लोअर बैक में इंजरी होने के कारण इंजर्ड हो गए. जिसके चलते वह अपकमिंग समर सीज़न में इंग्लैंड के लिए खेलते हुए नज़र नहीं आएंगे. ऐसे में पूर्व ब्रिटिश खिलाड़ी केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने आर्चर को लेकर बहुत बड़ी बात कही है जो शायद आर्चर के फैंस को पसंद ना आए.
Kevin Pietersen ने आर्चर की बताई सच्चाई
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ केविन पीटरसन ने जोफ्रा आर्चर के संबंध में कहा है कि शायद अब आर्चर कभी अपनी चोट के चलते टेस्ट क्रिकेट ना खेल पाए. जोकि खिलाड़ी समेत इंग्लैंड को भी काफी ज़्यादा नुकसान पहुंच सकता है. पीटरसन (Kevin Pietersen) ने बेटवे इनसाइडर पर कहा,
"निराश जोफ्रा आर्चर के लिए यह भयानक खबर है कि वह पूरे समर क्रिकेट को मिस करने जा रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड और अन्य टीमों के लिए शानदार खेल खेला है और यह उनके लिए एक भयानक झटका है. यह कल्पना करना मुश्किल है कि वो इस चोट से उबरेंगे और फिर टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए मैदान पर वापसी करेंगे. यह भयानक सच्चाई है."
"उम्मीद है कि वह अब भी व्हाइट बॉल क्रिकेट में अपना करियर बना सके"
केविन पीटरसन ने आगे अपने बयान में इस बात का भी ज़िक्र किया है कि उन्हें उम्मीद है कि व्हाइट बॉल क्रिकेट में अब भी जोफ्रा अपना करियर बना सकते हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पीठ में उनका फ्रेक्चर आना इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ों द्वारा झेली जा रही इंजरीज़ के पैटर्न को फॉलो करता है. केविन ने कहा,
उम्मीद है, वह अभी भी एक टॉप लेवल के व्हाइट बॉल बॉलर वाला करियर बन सकता है. पीठ में उनका फ्रेक्चर इंग्लैंड के गेंदबाज़ों द्वारा झेली जा रही इन चोटों के पैटर्न को फॉलो करता है. जब मैं खेल रहा था तो तेज़ गेंदबाज़ नेट्स में काफी ओवर फेंकते थे और गेंदबाज़ी के लिए खुद को फिट करते थे.