'ECB ने मुझे T20 खेलने से भी बैन कर दिया...' स्टोक्स के संन्यास लेने के बाद केविन पीटरसन ने बोर्ड को लगाई जमकर फटकार

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Ben Stokes

इंग्लैंड के 31 वर्षीय ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने सोमवार को एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों से संन्यास की घोषणा की। उनके यूं अचानक संन्यास लेने की वजह से फैंस समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों को भी झटका लगा है। इस बीच, इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने ईसीबी पर तंज कसते हुए कहा कि जब उन्होंने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय से संन्यास लिया, तो ईसीबी ने उन्हें टी 20 अंतर्राष्ट्रीय खेलने से भी बैन कर दिया था।

Ben Stokes के संन्यास लेने पर केविन ने दी प्रतिक्रिया

Kevin pietersen

स्टोक्स ने यह कहते हुए संन्यास ले लिया कि इस तरह के शेड्यूल में तीनों प्रारूपों में अपना 100 प्रतिशत देना मुश्किल है और इसलिए उन्होंने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया। ऐसे में पीटरसन ने ईसीबी को लताड़ते हुए ट्विटर पर लिखा,

"मैंने एक बार कहा था कि शेड्यूल बहुत खतरनाक है और मैं इस तरह नहीं खेल पाऊंगा। इसलिए मैंने वनडे इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान किया था और फिर ईसीबी ने मुझे टी20 इंटरनेशनल खेलने से भी बैन कर दिया था..."

Ben Stokes के साथ भी होगा जो केविन के साथ हुआ था!

Ben Stokes

जानकारी के लिए बता दें कि केविन पीटरसन ने साल 2012 में मई में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। दुनियाभर के दिग्गज क्रिकेटरों के लिए क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में लगातार खेलना मुश्किल होता जा रहा है। स्टोक्स ने तो यहां तक ​​कह दिया कि हम खिलाड़ी कार नहीं हैं, जिसमें पेट्रोल भरो और चलाओ। ऐसे में अब देखना होगा कि क्या ईसीबी संन्यास के इस फैसले के बाद स्टोक्स को टी20 क्रिकेट में खेलने की इजाजत देता है या फिर उनकी भी केविन जैसी ही हालत होगी।

ऐसा रहा है Ben Stokes का वनडे करियर

Ben Stokes

बेन स्टोक्स ने अपने वनडे करियर में 105 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 38.99 के औसत से 2924 रन जोड़े हैं। बेन के इन आंकड़ों में तीन शतक और 21 अर्धशतक भी शामिल है। इसके अलावा बेन 88 पारियों में गेंदबाजी भी कर चुके हैं। गेंदबाजी में बेन ने 42.39 के एवरेज से 74 विकेट लिए हैं। इस दौरान बेन का इकानॉमी रेट 6.05 का रहा। गेंद के साथ उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 61 रन देकर पांच विकेट रहा है।

ben stokes kevin pietersen