Ben Stokes

इंग्लैंड क्रिकेट टेस्ट टीम के कप्तान Ben Stokes ने सोमवार को वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया। 31 वर्षीय बल्लेबाज इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। बेन ने वनडे से संन्यास लेने की खबर ट्विटर पर ट्वीट पोस्ट करके दी। जिसके बाद विराट ने बेन की तारीफ करते हुए उनके पोस्ट पर कमेंट किया। वहीं हाल ही में बेन ने अपने एक बयान में विराट की तारीफ की और उनको एक महान कप्तान बताया। आइए जानते हैं कि विराट के बारे में बेन का और क्या कहना है…..

Ben Stokes ने विराट कोहली को बताया महान खिलाड़ी

Ben Stokes

वैसे तो मैदान पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के बीच के संबंध कुछ खास नहीं है। इन दोनों ही खिलाड़ियों की मैदान कभी नहीं बनती। साल 2016 में मोहाली में हुए टेस्ट मैच के दौरान कोहली और स्टोक्स आपस में भिड़ गए थे। इन दोनों की बीच की भिड़ंत अब भी लोगों के जेहन में जिंदा है।

लेकिन असल जिंदगी में ये दोनों ही खिलाड़ी एक दूसरे की तारीफ करने से पीछे नहीं हटते। बेन (Ben Stokes) के संन्यास लेने के फैसले पर विराट ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि बेन सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी हैं जिनके खिलाफ उन्होंने क्रिकेट खेला है। इसके बाद अब बेन ने विराट की तारीफ करते हुए विराट के लिए कहा कि,

“मैं विराट कोहली को काफी पसंद करता हूं, वो अब तक के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं, मैंने आज तक जब भी उनके सामने खेला है, उस एक-एक मिनट को मैं काफी पसंद करता हूं, उनके अंदर जो एनर्जी है, मैं उसे बहुत ही ज्यादा एडमायर करता हूं.”

ऐसा रहा है Ben Stokes वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन

Ben Stokes announces he will retire from ODIs following Tuesday's match against South Africa in Durham

बेन स्टोक्स ने अभी तक वनडे 104 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 39.44 की औसत से 2919 रन जोड़े हैं। बेन के आंकड़ों में तीन शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा बेन ने 87 पारियों में गेंदबाजी भी की है। गेंदबाजी में बेन ने 41.79 की औसत से 74 विकेट लिए हैं। इस दौरान बेन का इकॉनमी रेट 6.03 रहा।

गेंद के साथ उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 61 रन देकर पांच विकेट रहा है। बेन अपनी विस्फोटक पारी के दम पर इंग्लैंड टीम को वर्ल्ड कप 2019 का खिताब भी दिलवा चुके हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 84 रन बनाए थे। इसके लिए बेन को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला था।