शुभमन गिल की बहन के साथ गाली-गलौच करने वालों पर हुई सख्त कार्रवाई, केजरीवाल के एक्शन से मचा हड़कंप, जानिए पूरा मामला

author-image
Nishant Kumar
New Update
शुभमन गिल की बहन के साथ गाली-गलौच करने वालों पर हुई सख्त कार्रवाई, केजरीवाल के एक्शन से मचा हड़कंप

IPL 2023 में रविवार को शानदार शतक जमाकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को खत्म करने वाली शुभमन गिल की बहन को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. बैंगलोर की हार के बाद गिल और उनकी बहन बैंगलोर के फैंस के निशाने पर हैं. गिल की बहन शाहनील ने मैच के बाद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया, जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। अब इस मामले में केजरीवाल पाटी की नेता और दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल भी कूद पड़ी हैं। आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि उन्होंने इस मामले पर एक्शन लिया है...

मैच के बाद शाहनील ने शेयर की तस्वीर

publive-image

दरअसल, प्लेऑफ में जाने के लिए बैंगलोर को गुजरात के खिलाफ जीत की सख्त जरूरत थी। इस टीम ने विराट कोहली के शानदार शतक के दम पर 197 रन बनाए, लेकिन गिल का शतक कोहली के शतक पर भारी पड़ गया और गुजरात ने मैच जीतकर बैंगलोर के प्लेऑफ में जाने के सपने को तोड़ दिया. इस मैच को देखने के लिए शुभमन गिल की बहन भी स्टेडियम पहुंची थीं.

शुभमन की बहन शाहनील ने मैच के दौरान की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की। इसके बाद कई फैन्स ने इस पोस्ट पर शाहनील और शुभमन दोनों के लिए भद्दे कमेंट्स लिखे। गिल और उनकी बहन के लिए भद्दे कमेंट्स को देखकर कई फैन्स ने ट्विटर पर गाली देने वालों की जमकर खिंचाई की।

स्वाति मालीवाल ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया

publive-image

जिसके बाद यह मामला सोशल मीडिया पर काफी गर्म हो गया है और अब इसमें स्वाति मालीवाल ने भी अपनी बात रखी है. स्वाति मालीवाल ने मांग की है कि गिल की बहन को ट्रोल करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए. स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया कि यह बहुत शर्म की बात है कि हारने वाली टीम के प्रशंसकों ने गिल की बहन को ट्रोल किया। हैं।

उन्होंने लिखा कि इससे पहले विराट कोहली की बेटी के साथ दुर्व्यवहार किया गया था और ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई थी. उन्होंने कहा कि गिल की बहन को ट्रोल करने वालों और उनके खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ दिल्ली महिला आयोग कार्रवाई करेगा. उन्होंने कहा कि यह बर्दाश्त के बाहर है।

शुभमन गिल के बल्ले से इस समय आग लगी हुई है

publive-image

आपको बता दें कि स्वाति मालीवाल दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष हैं। साथ ही इससे पहले वह आम आदमी पार्टी की ओर से काम करती हैं। इसके अलावा शुभमन गिल की बात करें तो इस सीजन गिल शानदार फॉर्म में हैं। अब तक खेले 14 मैचों में गिल ने  680 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने दो शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं.

शुभमन गिल shubman gill IPL 2023