आईपीएल 2024 (IPL 2024)के लिए सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुट चुकी हैं. हालांकि अगामी सीज़न से पहले सभी टीमें अपने खिलाड़ियों की जगह मुकम्मल करना चाहेगी, जिसके लिए 19 दिसंबर को मिनी ऑक्शन का आयोजन किया गया है. ऑक्शन पहली बार दुबई में होने वाला है. मिनी ऑक्शन में कुल 1196 खिलाड़ियों ने नमांकन किया था, जिसके बाद बीसीसीआई ने 333 खिलाड़ियों के नाम शॉर्टलिस्ट किए हैं. हालांकि शॉर्ट लिस्ट किए गए खिलाड़ियों में भारत के एक स्टार खिलाड़ी का नाम नहीं है. इस खिलाड़ी को ऑक्शन से पहले ही नज़रअंदाज़ कर दिया गया है.
IPL 2024 से पहले बड़ा झटका
इतिहास में पहली बार ऐसा होगा, जब आईपीएल ऑक्शन का आयोजन भारत में नहीं बल्कि दुबई में होगा. वहीं मिनी ऑक्शन से पहले ही एक खिलाड़ी को सरेआम नज़रअंदाज़ कर दिया गया, वो खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि केदार जाधव हैं. उन्होंने भी आईपीएल 2024 में हिस्सा लेने के लिए इच्छा ज़ाहिर की थी, जिसके लिए उन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था, लेकिन जब बीसीसीआई ने ऑक्शन के लिए 333 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की तो, केदार जाधव का नाम नहीं था. उन्हें आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए नज़रअंदाज़ कर दिया गया है. बता दें कि अगामी सीज़न के लिए 333 खिलाड़ियों में ज्यादा से ज्यादा 77 खिलाड़ियों को ही खरीदार मिल सकता है. इसके अलावा बचे हुए खिलाड़ियों को खारिज कर दिया जाएगा, क्योंकि सभी 10 टीमों में केवल 77 खिलाड़ियों की जगह खाली है.
खराब रहा है हालिया प्रदर्शन
केदार जाधव का हालिया प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा. उन्होंने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में हिस्सा लिया था, जिसमें उनका प्रदर्शन बेहद ही निराश जनक रहा. उन्होंने 6 मैच में 100 से भी कम रन बनाए थे. वहीं आईपीएल 2023 में वे बीच सीज़न से ही आरसीबी के लिए जुड़े थे, लेकिन उन्होंने 2 मैच में केवल 12 रनों का योगदान दिया था.
कैसा रहा है आईपीएल करियर ?
केदार जाधव का आईपीएल करियर खासा कमाल का नहीं रहा है. उन्होंने इस टूर्नामेंट में औसतन प्रदर्शन किया है. जाधव ने अब तक अपने करियर में 95 आईपीएल मैच में 22.37 की औसत के साथ 1208 रन बनाए हैं, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 123.14 का रहा है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: टी20 क्रिकेट में भारत पर बोझ बन गए हैं रोहित शर्मा, इन 3 कारणों से 2024 वर्ल्ड कप से करना चाहिए बाहर