टीम इंडिया मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और सभी खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं। लेकिन केदार जाधव (Kedar Jadhav) एक ऐसे ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं जिन्होंने टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है लेकिन फिर भी टीम से क्यों बाहर है कोई नहीं जानता।
टीम इंडिया से बाहर चल रहे केदार जाधव (Kedar Jadhav) ने रणजी में शानदार पारी खेल के तहलका मचा दिया था। उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने आतिशी 327 रनों की पारी खेली और अपने सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया है। आइए आपको उनकी इस पारी के बारे में बताते हैं…
केदार जाधव का रणजी में कमाल
टीम इंडिया से बाहर चल रहे केदार जाधव (Kedar Jadhav) ने रणजी में कई बार ऐसी पारियां खेली हैं जिन्हें देख हर कोई हैरान नजर आता है। साल 2012 में उन्होंने महाराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए मध्य प्रदेश के खिलाफ 327 रनों की मैराथन पारी खेली थी। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने केवल 312 गेंदों का सामना किया था। इसके साथ ही उनकी इस पारी में 54 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उनके इस तिहरे शतक की बदौलत महाराष्ट्र की टीम ने पहली पारी में 764 रनों का पहाड़ स्कोर बनाया था।
केदार जाधव की ताबड़तोड़ पारी
केदार जाधव (Kedar Jadhav) ने ये पारी बहुत तेजी के साथ खेली। उन्होंने 327 रन बनाने के लिए 312 गेंदों का सामना किया था। ये मैच भले ही ड्रॉ हो गया था लेकिन केदार जाधव (Kedar Jadhav) की इस पारी ने हर किसी का दिल जीत लिया था। उत्तर प्रदेश के हर गेंदबाजों की धुनाई करते हुए उन्होंने इस शानदार पारी में कई शानदार शॉट खेले थे। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी उत्तर प्रदेश के बल्लेबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया था और पहली पारी में 669 रन बना डाले थे।
टीम इंडिया से बाहर हुए केदार जाधव
केदार जाधव (Kedar Jadhav) ने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार साल 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेला था। उन्होंने टीम इंडिया के लिए लंबे समय तक एक ऑलराउंडर की भूमिका निभाई थी। बल्लेबाजी के साथ साथ वो अपनी स्पिन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। भारत के लिए उन्होंने 73 वन-डे मैच खेले हैं जिसकी 52 पारियों में उनके नाम 1389 रन दर्ज हैं। इसी के साथ उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 27 विकेट भी झटके हैं।