3 टीमें जो केदार जाधव को आईपीएल 2021 की नीलामी में खरीद सकती, नंबर-3 पहले भी लगा चुकी 7.60 करोड़ की बोली

author-image
Shilpi Sharma
New Update

आईपीएल 2021 की शुरूआत होने से पहले केदार जाधव को चेन्नई सुपर किंग्स रिलीज की लिस्ट में डाल दिया है. बीते सीजन में उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था, इस कारण उन्हें इस साल टीम ने नीलामी की लिस्ट में शामिल कर दिया है. 2020 में रिलीज होने के बाद अब फैंस यह कयास लगाने लगे हैं कि, 2021 में उन पर कौन सी टीम दांव खेलना चाहेगी.

हालांकि सीएसके से रिलीज होने के बाद घरेलू टूर्नामेंट सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनका बल्ला जमकर चल रहा है. उनका पूरी लीग में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन रहा है. मुंबई की टीम का भले ही टूर्नामेंट में खराब परफॉर्मेंस रहा है, लेकिन केदार जाधव के बल्ले से रनों की लगातार बरसात हुई है. ऐसे में आईपीएल 2021 की नीलामी में कौन सी 3 टीमें उन्हें अपनी फ्रेंचाइजी से जोड़ सकती हैं, जानिए इस खास रिपोर्ट के जरिए....

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

केदार जाधव-kedar jadhav

सीएसके से रिलीज होने के बाद इस तरह की उम्मीदें जताई जा सकती है कि आरसीबी केदार जाधव को अपनी टीम में शामिल कर सकती है, इससे पहले भी वो इस फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके हैं.  2017 में उन्होंने इस टीम की तरफ से खेलते हुए अच्छी बल्लेबाजी की थी.

केदार जाधव ने 2017 में 143.54 के शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 269 रन ठोके थे. हालांकि बात करें साल 2021 के आईपीएल में उनके बिकने की तो आरसीबी ने शिवम दुबे और मोईन अली जैसे खिलाड़ियों को इस बार रिलीज की लिस्ट में डाल दिया है.

ऐसे में जाहिर सी बात है कि, टीम को एक ऐसे मिडिल ऑर्डर खिलाड़ी की जरूरत है, जो मैच को फिनिश करने के साथ ही कुछ ओवर गेंदबाजी भी कर सके. चिन्नास्वामी स्टेडियम में केदार जाधव के सफल होने की उम्मीद लगाई जा सकती है. यह बड़ी वजह है कि, आरसीबी नीलामी उन पर दांव आजमा सकती है.

किंग्स इलेवन पंजाब

केदार जाधव-kedar jadhav-auction

दूसरे नंबर पर बात करते हैं आईपीएल की फ्रेंचाईजी किंग्स इलेवन पंजाब की, जो केदार जाधव को लेकर सोच-विचार कर सकती है. क्योंकि इस बार टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही टीम ने ग्लेन मैक्सवेल, जिमी नीशम, कृष्णप्पा गौतम जैसे ऑलराउंडर खिलाड़ियों को रिलीज की लिस्ट में डाल दिया है.

जाहिर सी बात है कि ग्लेन मैक्सवेल जैसे आक्रामक खिलाड़ियों के रिलीज के बाद टीम को एक ऐसे मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज जरूरत पड़ेगी, जो तेजी से रन बनाए और मौका पड़े तो गेंदबाजी भी कर सके.

फिलहाल देखा जाए तो किंग्स इलेवन पंजाब के पास ऐसी कई वजह है, जिसको ध्यान में रखते हुए टीम नीलामी के दौरान केदार जाधव को पर बोली लगा सकती है.

सनराइजर्स हैदराबाद

केदार जाधव-आईपीएल-नीलामी

तीसरे नंबर पर बात करते हैं सनराजर्स हैदराबाद की, जिसने आईपीएल 2021 से पहले 5 खिलाड़ियों को इस साल रिलीज कर दिया है. इसमें बावंका संदीप, फेबियन एलन, संजय यादव, बिली स्टानलेक, पृथ्वी राज जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है.

इसके साथ ही मीडिल ऑर्डर की बात करें तो हैदराबाद के पास कई खिलाड़ी मौजूद हैं, जिनमें अब्दुल समद, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा जैसे ऑलराउंडर प्लेयर्स हैं. लेकिन इनके पास इतना अनुभव नहीं है, जो टीम को मीडिल ऑर्डर में संभाल सके.

ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि 2021 की आईपीएल नीलामी में पंजाब केदार जाधव को खरीद सकती है, जिनके पास अच्छी बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी का भी अनुभव है. जाधव को खरीदन के कयास इसलिए भी लग रहे हैं क्योंकि साल 2018 में पंजाब ने नीलामी के दौरान उन पर 7.60 करोड़ की बोली लगाई थी, लेकिन उसके दौरान सीएसके ने उन्हें 7.80 करोड़ के साथ अपनी टीम में शामिल कर लिया था.

केदार जाधव आरसीबी सनराइजर्स हैदराबाद किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल 2021