आईपीएल 2024 (IPL 2024)के लिए अब तक कई फ्रेंचाइजियां बड़ा उलफेर कर चुकी हैं, जिसमें कई खिलाड़ी अब एक दूसरी टीम से खेलते हुए नज़र आएंगे. कुछ टीमों ने अपने स्टार खिलाड़ियों को रिलीज़ भी कर दिया है, जो आने वाले मिनी ऑक्शन में दिखाई देंगे. ऑक्शन के लिए कुछ खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है, जिसमें कुछ भारतीय खिलाड़ियों का नाम शामिल है. हालांकि लिस्ट में एक ऐसे भी खिलाड़ी का नाम शामिल है, जिसने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है, लेकिन ये खिलाड़ी टीम इंडिया तो दूर घरेलू क्रिकेट में भी निराश प्रदर्शन कर रहा है.
IPL 2024 ऑक्शन के लिए इस खिलाड़ी ने बेस प्राइस रखा 2 करोड़
आईपीएल 2024 (IPL 2024)ऑक्शन के लिए 19 दिसंबर की तारीख तय की गई है. हालांकि इस बार मिनी ऑक्शन भारत में नहीं बल्कि दुबई मे होने वाला है, जिसमें 1196 खिलाड़ियो ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. इन खिलाड़ियों में केदार जाधव (Kedar jadhav) का भी नाम है, जिन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है.
38 साल के जाधव पर शायद ही कोई फ्रेंचाइजी होगी, जो 2 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाना चाहेगी. आईपीएल 2023 की बात करें तो उन्हें आरसीबी ने अपने खेमे में जोड़ा था. लेकिन वे खासा कमाल नहीं कर सके थे. वहीं घरेलू क्रिकेट में भी वे लगातार फ्लॉप हो रहे हैं.
खराब रहा है हालिया प्रदर्शन
केदार जाधन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में महाराष्ट्र की ओर से हिस्सा लिया. हालांकि उनका बल्ला मुश्ताक अली में भी बढ़-चढ़ कर नहीं बोल सका. इस टूर्नामेंट में पिछले चार मैच की बात करें तो उन्होंने 3 पारियों में केवल 52 रन ही बनाए. इसके अलावा पूरे टूर्नामेंट में जाधव ने निराश किया. मुश्ताक अली के खेले गए 6 मुकाबले में उन्होंने 100 से भी कम रन बनाए हैं. इस लिहाज़ से कोई भी टीम उनके पिछे नहीं जाना चाहेगी.
कैसा रहा है आईपीएल करियर?
केदाव जाधव ने आईपीएल 2023 में आरसीबी की ओर से खेलते हुए 2 मैच में 12 रन बनाए थे. वहीं उनके आईपीएल करियर पर नज़र डाला जाए तो उन्होंने 95 मैच की 81 पारियों में 22.37 की औसत के साथ 1208 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 123.14 का रहा था. आईपीएल में उन्होंने अपने करियर में केवल 4 अर्धशतक जमाया है.
यह भी पढे़: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: अफ्रीका के खिलाफ वनडे से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी ख़बर, एक साथ टीम से बाहर हुए 5 दिग्गज खिलाड़ी