मात्र 1 करोड़ में काव्या मारन ने खरीद लिया इंग्लैंड का बेन स्टोक्स जैसा ऑलराउंडर, IPL 2025 में अकेले बना SRH को देगा चैंपियन

Published - 28 Jan 2025, 05:46 AM

मात्र 1 करोड़ में काव्या मारन ने खरीद लिया इंग्लैंड का स्टोक्स जैसा ऑलराउंडर, IPL 2025 में अकेले बना...
मात्र 1 करोड़ में काव्या मारन ने खरीद लिया इंग्लैंड का स्टोक्स जैसा ऑलराउंडर, IPL 2025 में अकेले बना देगा चैंपियन Photograph: (Google Images)

SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के शुरू होने में अभी करीब 2 महीने का समय बाकी है. लेकिन, उससे पहले सनराजर्स हैदराबाज का एक खिलाड़ी सुर्खियों में आ गया है. उस विदेश खिलाड़ी में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कमाल कर दिया. माना जा रहा है ये खिलाड़ी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के सबसे फायदेमंद हो सकता है. जिसे काव्या मारन (Kavya Maran) ने मेगा ऑक्शन 1 करोड़ की भारी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया हैं. आइए आइए आपको इस रिपोर्ट में उस प्लेयर के बारे में विस्तार से बताते हैं....

IPL 2025 से पहले सुर्खियों में आया SRH का धुरंधर

IPL 2025 से पहले सुर्खियों में आया SRH का धुरंधर
IPL 2025 से पहले सुर्खियों में आया SRH का धुरंधर Photograph: ( Google Image )

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के लिए सबसे मजूबत टीम नजर आ रही है. मेगा ऑक्शन में काव्या मारन ने एक बढ़कर एक धुरंधर को अपनी टीम में शामिल किया है. उनकी टीम में विस्फोटक बल्लेबाज और मैच विनर खिलाड़ियों की भरमार है. वहीं 18वें सीजन से पहले एक विदेश ऑल राउंडर सुर्खियों में आ गया है जो टूर्नामेंट में बेन स्टोक्स से भी ज्यादा घातक साबित हो सकता है.

वह खिलाड़ी कोई बल्कि ब्रायडन कार्से (Brydon Carse) जिन्होंने भारत के खिलाफ खेले दूसरे मुकाबले में अपने प्रदर्शन से मेला लूट लिया. इस इंग्लिश खिलाड़ी ने चेन्नई के मैदान पर बल्ले और गेंद दोनों से अपना जौहर दिखाया. बता दें कि धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों में 3 छक्का और 1 चौके की मदद से 31 रन बनाए. जबकि गेंदबाजी में ब्रायडन कार्से ने 4 ओवर में 29 रन 3 विकेट अपने खाते में जोड़े.

काव्या मारन ने मेगा ऑक्शन में Brydon Carse पर खेला था दांव

काव्या मारन ने मेगा ऑक्शन में पूरा होमवर्क और फुल तैयारी के साथ उतरती हैं. वह जब टारगेटिंग खिलाड़ी खरीदने का मन बना लेती हैं तो ऑक्शन में अंत तक पीछा करती है. ऐसा ही कुछ मेगा ऑक्शन में उन्होंने ब्रायडन कार्से (Brydon Carse) के पीछे भागी थी. वह कार्से के खेल से पहले से ही परिचित थी. विश्व भर में टी20 लीग खेलते हैं. इस प्रारूप में काफी लंबा अनुभव है. यही वजह के कि SRH ने उन्हें खरीदने के लिए बड़ी नीलामी में पैसा का मुंह नहीं देखा और 1 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया.

कुछ ऐसा रहा है करियर

ब्रायडन कार्से (Brydon Carse) को इंग्लैंड की ओर से टी20 में ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला. उन्होने 5 मैचों में 9 विकेट लिए और 31 रन बनाए हैं. लेकिन, एसए20, द हंड्रेड, बिग बैश लीग और विटैलिटी ब्लास्ट लीग में कहर भरपाते हुए देखा गया है. ऐसे में कार्से SRH के लिए एक तुरूप का इक्का साबित हो सकते हैं जो बॉलिंग और बैटिंग में जान फूंक सकते हैं

यह भी पढ़े: कोच गौतम गंभीर की ‘BAD BOOK’ में दर्ज हो चुका है इन 2 भारतीय खिलाड़ियों का नाम, इसलिए टीम इंडिया में नहीं मिल रही जगह

Tagged:

SRH kavya maran Brydon Carse IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.